Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Auto Sales Report: मारुति, महिंद्रा और टाटा के वाहनों की बढ़ी बिक्री, जानिए कैसा रहा दूसरी कंपनियों का हाल

टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 90822 इकाई रही है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 89351 इकाई थी। पिछले महीने कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 50297 इकाई रही है जो मार्च 2023 की 44225 इकाई से 14 प्रतिशत ज्यादा है।डई मोटर इंडिया की मार्च में कुल बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 65601 इकाई रही है।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:30 PM (IST)
Hero Image
मारुति, महिंद्रा और टाटा के वाहनों की बिक्री बढ़ी है।

पीटीआई, नई दिल्ली। मार्च में देश की अधिकांश वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी रही है। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत बढ़कर 1,87,196 इकाई रही है। मार्च 2023 में कंपनी ने 1,70,071 इकाइयों की बिक्री की थी।

कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल बिक्री 20 लाख इकाई के पार रही है। इस दौरान घरेलू बाजार में 17,93,644 वाहनों की बिक्री की गई है, जबकि 2,83,067 वाहनों का निर्यात किया गया है।

2 प्रतिशत बढ़ी टाटा की थोक बिक्री

मार्च में कंपनी की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,52,718 इकाई रही है। पिछले वर्ष समान अवधि में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,23,763 यात्री वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि, पिछले महीने कंपनी का निर्यात घटकर 25,892 इकाई रहा है जो मार्च 2023 के दौरान 30,119 यूनिट था।

टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 90,822 इकाई रही है, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 89,351 इकाई थी। पिछले महीने कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 50,297 इकाई रही है, जो मार्च 2023 की 44,225 इकाई से 14 प्रतिशत ज्यादा है।

हुंडई ने दर्ज की 7 प्रतिशत की वृद्धि

इसमें इलेक्ट्रिक यात्री वाहन भी शामिल हैं। Hyundai Motor India की मार्च में कुल बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 65,601 इकाई रही है। कंपनी ने मार्च 2023 के दौरान 61,500 वाहन बेचे थे। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 7,77,876 इकाई रही है। यह एक वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिक्री रही है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान हुंडई ने 7,20,565 वाहनों की बिक्री की थी। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 1,63,155 इकाई रहा है।

चार प्रतिशत बढ़ी महिंद्रा की बिक्री

Mahindra & Mahindra की कुल थोक बिक्री मार्च में चार प्रतिशत बढ़कर 68,413 इकाई रही है। पिछले वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 66,041 वाहनों की बिक्री की थी। इस वर्ष मार्च में कंपनी की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 40,631 इकाई रही है। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के यात्री वाहनों की थोक बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 4,59,877 इकाई रही है।

MG Motors की बिक्री में 23 प्रतिशत की गिरावट

मार्च 2024 के दौरान एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री 23 प्रतिशत घटकर 4,648 इकाई रही है। पिछले वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 6,051 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी का कहना है कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि रही है। वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बताया कि उसने मार्च में 27,180 वाहनों की थोक बिक्री की है। यह अब तक किसी एक माह की सबसे ज्यादा बिक्री रही है।

ये भी पढ़ें- Third Largest Car Market: दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पैसेंजर कार बाजार बना भारत, 40 लाख के पास हुई सालाना बिक्री