Auto Weekly Roundup: ऑटो सेक्टर के लिए रहा बेहद खास ये वीक, लॉन्च हुईं ये धाकड़ गाड़ियां
Mercedes-Benz India त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में 2 नवंबर को अपने दो नए प्रोडक्ट- GLE SUV और C43 4Matic को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन दोनों की शुरुआती कीमत क्रमशः 96.40 लाख रुपये और 98 लाख रुपये रखी है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। GLE को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है और इसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू होने वाली है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 04 Nov 2023 12:09 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। यह सप्ताह ऑटो सेक्टर के लिए बेहद खास रहा है। जहां एक से बढ़कर एक गाड़ियों को लॉन्च किया गया है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं इस हफ्ते की टॉप बड़ी खबरों के बारें। आइये डिटेल में जानते हैं।
GLE SUV और C43 4Matic कार हुईं लॉन्च
Mercedes-Benz India त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में 2 नवंबर को अपने दो नए प्रोडक्ट- GLE SUV और C43 4Matic को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन दोनों की शुरुआती कीमत क्रमशः 96.40 लाख रुपये और 98 लाख रुपये रखी है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। GLE को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है और इसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू होने वाली है।
Mercedes-AMG C43 सेडान W206-जेन अवतार में भारत में वापस आ गई है। स्टैंडर्ड सी-क्लास सेडान से अलग करने के लिए, C 43 में वर्टिकल स्लैट्स के साथ एएमजी की पैनामेरिकाना ग्रिल, एल-आकार के एकीकृत एलईडी डीआरएल वाले एलईडी हेडलाइट्स, ब्लैक एक्सेंट के साथ फ्रंट बम्पर पर बड़े एयर इनटेक, ग्लॉस-ब्लैक ओआरवीएम, 18-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील, क्वाड एग्जॉस्ट पाइप और एक आक्रामक डिफ्यूजर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ Mercedes-Benz GLE Facelift की बात करें तो इसमें नई फ्रंट ग्रिल, दोबारा डिजाइन किए गए बंपर, नई एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स व नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। एसयूवी का समग्र डिजाइन काफी हद तक अपरिवर्तित है, लेकिन हल्के अपडेट इसे अधिक आधुनिक और फ्रेस लुक देते हैं।