Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Auto Weekly Roundup: ऑटो सेक्टर के लिए रहा बेहद खास ये वीक, लॉन्च हुईं ये धाकड़ गाड़ियां

Mercedes-Benz India त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में 2 नवंबर को अपने दो नए प्रोडक्ट- GLE SUV और C43 4Matic को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन दोनों की शुरुआती कीमत क्रमशः 96.40 लाख रुपये और 98 लाख रुपये रखी है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। GLE को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है और इसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू होने वाली है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 04 Nov 2023 12:09 PM (IST)
Hero Image
इस वीक लॉन्च हुईं गाड़ियों की सूची

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। यह सप्ताह ऑटो सेक्टर के लिए बेहद खास रहा है। जहां एक से बढ़कर एक गाड़ियों को लॉन्च किया गया है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं इस हफ्ते की टॉप बड़ी खबरों के बारें। आइये डिटेल में जानते हैं।

GLE SUV और C43 4Matic कार हुईं लॉन्च

Mercedes-Benz India त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में 2 नवंबर को अपने दो नए प्रोडक्ट- GLE SUV और C43 4Matic को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन दोनों की शुरुआती कीमत क्रमशः 96.40 लाख रुपये और 98 लाख रुपये रखी है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। GLE को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है और इसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू होने वाली है।

Mercedes-AMG C43 सेडान W206-जेन अवतार में भारत में वापस आ गई है। स्टैंडर्ड सी-क्लास सेडान से अलग करने के लिए, C 43 में वर्टिकल स्लैट्स के साथ एएमजी की पैनामेरिकाना ग्रिल, एल-आकार के एकीकृत एलईडी डीआरएल वाले एलईडी हेडलाइट्स, ब्लैक एक्सेंट के साथ फ्रंट बम्पर पर बड़े एयर इनटेक, ग्लॉस-ब्लैक ओआरवीएम, 18-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील, क्वाड एग्जॉस्ट पाइप और एक आक्रामक डिफ्यूजर दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ Mercedes-Benz GLE Facelift की बात करें तो इसमें नई फ्रंट ग्रिल, दोबारा डिजाइन किए गए बंपर, नई एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स व नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। एसयूवी का समग्र डिजाइन काफी हद तक अपरिवर्तित है, लेकिन हल्के अपडेट इसे अधिक आधुनिक और फ्रेस लुक देते हैं।

2024 Skoda Superb Unveiled

Skoda ने अपनी पॉपुलर Superb सेडान के नवीनतम मॉडल को पेश कर दिया है और इसे कई महत्वपूर्ण अपडेट मिले हैं। आपको बता दें कि Fourth-generation Skoda Superb अगले साल से चुनिंदा बाजारों में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो जाएगी, लेकिन इसका इंतजार काफी सार्थक हो सकता है, क्योंकि मॉडल कुछ बहुत बड़े वादे कर रहा है। स्कोडा सुपर्ब के इंटीरियर में 13 इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है, जिसे वर्चुअल कॉकपिट भी कहा जाता है। फिर एक हेड-अप डिस्प्ले, एयर कंडीशनिंग, सीट वेंटिलेशन, एवी वॉल्यूम, ड्राइव मोड और यहां तक ​​कि नेविगेशन के लिए जूम लेवल को कंट्रोल करने के लिए एक रोटरी पुश-बटन है।

Volkswagen Taigun Trail Edition

चेक कार निर्माता Volkswagen ने अपनी Taigun SUV को GT Edge Trail Edition में लॉन्च किया है। भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक का ये रेगेड वर्जन, जो चुनौतीपूर्ण इलाके से निपटने की क्षमताओं का वादा करता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।