Automatic Car List: इन ऑटोमेटिक कारों के साथ आसान हो जाएगी सिटी ड्राइव, कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
Automatic Car List क्या आप अपने लिए एक नई ऑटोमेटिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये है।ये 5 स्पीड मैनुअल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 17 Nov 2023 02:29 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भीड़ -भाड़ वाली जगह में ड्राइव करने के लिए ऑटोमैटिक कारें बेस्ट होती है। मैनुअल कारों की तुलना में इन्हें ड्राइव करना काफी आसान होता है। इसमें आपको बार -बार गियर बदलने की चिंता नहीं होती है। कार खुद से ही जरुरत पड़ने पर गियर बदलती है। इसलिए आप भीड़ -भाड़ वाली जगह में आराम से ड्राइव कर सकते हैं। क्या आप अपने लिए एक नई ऑटोमेटिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।
Maruti Suzuki Alto K10
मार्केट में मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार है। ये मार्केट में कई समय से लोगों के दिलो पर राज कर रही है। इस कार की शुरूआती कीमत 5.59 लाख रुपये है। ये एक छोटी और किफायती हैचबैक कार है, जिसके कारण आप इसे शहर में आराम से चला सकते हैं। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है। ये 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
Maruti Suzuki S-Presso
हमारी लिस्ट में अगले नंबर मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो है। इसमें कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये है। इसमें 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। ये 5 स्पीड मैनुअल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।Renault Kwid
रेनो की क्विड भी सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार की लिस्ट में शामिल है। ये एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपये है।