Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत से गाड़ियों का निर्यात पहली तिमाही में 15.5% बढ़ा, कार निर्यात में मारुति सबसे आगे

SIAM Automobile Exports Data वित्त वर्ष 2024-25 की इस तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत से गाड़ियों की निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में गाड़ियों का निर्यात कुल 15.5 प्रतिशत बढ़ा है। इस बार सभी सेगमेंट में अच्छी बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है सिर्फ तिपहिया वाहनों को छोड़कर। कमर्शियल व्हीकल का देश से बाहर निर्यात 8 प्रतिशत बढ़ा है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

By Agency Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 14 Jul 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
देश से ऑटोमोबाइल निर्यात का आंकड़ा बढ़ा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने देश से निर्यात होने वाली गाड़ियों का डाटा जारी किया है। जिसके मुताबिक, इस साल की इस तिमाही (अप्रैल से लेकर जून तक) में ऑटोमोबाइल निर्यात में 15.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जिसमें तिपहिया वाहनों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में शिपमेंट की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं कि इस रिपोर्ट में और क्या है।

मारुति सुजुकी ने किया सबसे ज्यादा निर्यात

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल निर्यात 11,92,577 यूनिट रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 10,32,449 यूनिट थी। इस बार पहली तिमाही यह निर्यात 1,80,483 यूनिट रहा। वहीं, पिछले साल 1,52,156 यूनिट से 19 फीसद है। बात करें कि गाड़ियों को निर्यात करने में सबसे आगे रहने की तो वह मारुति सुजुकी इंडिया है। इसने इस तीमाही में 69,962 इकाइयों के शिपमेंट भेजे है। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 62,857 इकाइयों का निर्यात किया था। दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर इंडिया ने ज्यादा गाड़ियों की निर्यात की है। इसने 42,600 इकाइयों का निर्यात किया। वहीं, पिछले वित्त वर्ष में 35,100 इकाइयों का निर्यात किया था।

यह भी पढ़ें- Nissan X-Trail के लॉन्च से पहले हुआ इंटीरियर का खुलासा, जानिए कितनी शानदार होगी यह SUV

दोपहिया वाहनों की इतना रहा निर्यात

वित्त वर्ष 24-25 की पहली तिमाही में दोपहिया वाहनों का निर्यात 9,23,148 इकाइयों पर रहा जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 7,91,316 इकाइयों का निर्यात किया गया था। कमर्शियल व्हीकल की बात करें तो इसकी शिपमेंट साल-दर-साल 8 प्रतिशत बढ़कर 15,741 इकाई हो गई है, जबकि पिछले साल यह 14,625 इकाई थी।

इस तिमाही में गिरी तिपहिया वाहनों का निर्यात

वित्त वर्ष 24-25 की अप्रैल-जून की अवधि में तिपहिया वाहनों की शिपमेंट में साल-दर-साल 3 प्रतिशत गिरावट देखमे के लिए मिली है। इन वाहनों की निर्यात की इकाई 71,281 हो गई है, जबकि पिछले साल 73,360 इकाई थी।

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, रेंज और फीचर्स भी शानदार