देश की ऑटोमोबाइल मार्केट में धड़ल्ले से हो रही बिक्री, मई में दर्ज की गई दोहरे अंकों की बढ़त
पैसेंजर वाहन सेगमेंट की बात की जाए तो Maruti Suzuki ने मई 2023 में 118500 यूनिट की बिक्री के साथ पहला स्थान हासलि किया है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2023 में सबसे ज्यादा 530658 टू-व्हीलर की रिटेल सेल की है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 05 Jun 2023 09:39 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा कि देश के अंदर ऑटो रिटेल सेल ने मई 2023 में 10.14 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है। इस तरह मई 2022 में 18,33,421 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने कुल ऑटोमोबाइल रिटेल सेल बढ़कर 20,19,414 यूनिट्स हो गई है।
इसमें पैसेंजर वाहन, दोपहिया और सभी कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। आइए, फाडा द्वारा पेश किए गए सभी आंकड़ो के बारे में जान लेते हैं।
Maruti Suzuki की बादशाहत कामय
पैसेंजर वाहन सेगमेंट की बात की जाए तो Maruti Suzuki ने मई 2023 में 1,18,500 यूनिट की बिक्री के साथ पहला स्थान हासलि किया है। वहीं, Hyundai Motor India ने 15.16 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी और 45,297 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। मई 2023 में 41,824 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में तीसरे स्थान पर टाटा मोटर्स है।
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा चौथे स्थान पर रही और इसने 32,628 यूनिट की बिक्री की है। किआ मोटर इंडिया ने भी 16,819 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप-5 की लिस्ट में खुद को बरकरार रखा है। इस साल मई में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 2,98,873 यूनिट्स हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में ये आंकड़ा 2,86,523 यूनिट्स था।