इस त्योहारी सीजन धड़ाधड़ बिकीं गाड़ियां, गांव-देहात में हुई जमकर खरीदारी; FADA ने जारी किए आंकड़े
डीलरों के संगठन FADA ने मंगलवार को कहा कि मजबूत मांग के कारण भारत में ऑटोमोबाइल रिटेल सेल इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है इस साल 42 दिनों की त्योहारी अवधि में कुल ऑटोमोबाइल बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 3793584 यूनिट हो गई जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 3195213 यूनिट था। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
By AgencyEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 28 Nov 2023 02:00 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। डीलरों के संगठन FADA ने मंगलवार को कहा कि मजबूत मांग के कारण भारत में ऑटोमोबाइल रिटेल सेल इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है, जिसमें ट्रैक्टर को छोड़कर सभी सेगमेंट में साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई है।
बिक्री ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
इस साल 42 दिनों की त्योहारी अवधि में कुल ऑटोमोबाइल बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 37,93,584 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 31,95,213 यूनिट था।इस अवधि के दौरान, जो नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होती है और धनतेरस के 15 दिन बाद समाप्त होती है, पैसेंजर वाहन की रिटेल सेल बढ़कर 5,47,246 यूनिट हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,96,047 यूनिट से 10 प्रतिशत अधिक है।यह भी पढ़ें- Petrol Scooter और Electric Scooter में कौन ज्यादा बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए इस सवाल का जवाब