अब जब चाहे स्टीयरिंग व्हील हटा कर ड्राइविंग का ले सकेंगे मजा, इस कंपनी ने पेश की नई रोबोटैक्सी
चीन की कंपनी Baidu ने अपने नए रोबोटैक्सी से पर्दा उठाया है जिसमें स्टीयरिंग व्हील को हटाया जा सकता है। यह 4 ऑटोनोमस फीचर्स के साथ होंगी जिसमें 8 लिडार और 12 कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। तो चलिये इस शानदार कार के बारे में जानते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 10:07 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कैसा हो अगर आप किसी कार को स्टीयरिंग व्हील के साथ और जब चाहे तब बिना स्टीयरिंग व्हील के ऑटोमैटिक तरीके से चला सकें। जी हां, चीन की सर्च इंजन कंपनी Baidu इंक ने ऐसी ही एक गाड़ी को पेश किया है जिसे बाद के समय में रोबोटैक्सी सर्विस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने आज अपने नए ऑटोनोमस वाहन (AV) को एक अलग करने योग्य स्टीयरिंग व्हील के साथ पेश किया है।
टेस्ला को दे सकती है टक्कर
Baidu की यह कार टेस्ला (Tesla) के आगामी रोबोटैक्सी को सीधे तौर पर टक्कर दे सकती है। बता दें कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोन मस्क ने अप्रैल में निवेशकों के साथ एक सम्मेलन में कहा था कि कंपनी का लक्ष्य 2024 में बिना स्टीयरिंग व्हील या किसी पैडल के अपने रोबोटैक्सी का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करना है। इस तरह यह एक प्रतिद्वंदी के रूप में भी आ सकती है।
कंपनियों को है मंजूरी का इंतजार
Baidu के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ली झेनयू ने कहा कि एक बार चीनी अधिकारियों ने इसे मंजूरी दे दी तो इसे बिना स्टीयरिंग व्हील के सड़कों पर उतार दिया जाएगा। इसके अलावा, यूनाइटेड स्टेट में अल्फाबेट इंक वायमो ने भी पिछले साल बिना स्टीयरिंग व्हील के एक रोबोटैक्सी को पेश किया था। इस तरह दुनिया भर में वाहन निर्माता और टेक कंपनियां अभी भी वास्तविक दुनिया में ऐसे वाहनों को तैनात करने के लिए नियामकों से मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।इस फीचर से लैस होगी कार
नई कार में ऑटोनोमस स्तर 4 क्षमताएं होंगी, जिसकी मदद से 8 लिडार और 12 कैमरों के साथ इस कार को किसी भी मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं होगी। जानकारी के लिए बता दें कि लिडार एक डिटेक्शन सिस्टम है, जो एक सामान्य रडार की तरह रेडियो तरंगों के बजाय लेजर लाइट का उपयोग करती हैं।लागत में आई है कमी
Baidu के मुताबिक, नई तकनीक के साथ इस मॉडल के लिए प्रति यूनिट लागत घटकर 250,000 युआन ($37,031.55) हो जाएगा, जबकि पिछली पीढ़ी के मॉडल के लिए यह लागत 480,000 युआन था। लागत में आई कमी के कारण Baidu के मुख्य कार्यकारी रॉबिन ली ने Baidu वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम एक ऐसे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं जहां रोबोटैक्सी लेना आज टैक्सी लेने की लागत का आधा होगा। इस तरह इस भारी लागत में कमी से हम पूरे चीन में हजारों AV ला सकेंगे।"