बजाज और ट्रायम्फ के बीच हुई ग्लोबल पार्टनरशिप, मिलकर बनाएंगी मिड कैपेसिटी बाइक
बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के बीच ग्लोबल पार्टनरशिप हो गयी है। दोनों कंपनियां मिलकर अब प्रीमियम मिड-कैपेसिटी मोटरसाइकिलों का निर्माण करेंगी।
नई दिल्ली(जेएनएन)। बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के बीच ग्लोबल पार्टनरशिप हो गयी है। दोनों कंपनियां मिलकर अब प्रीमियम मिड-कैपेसिटी बाइक्स का निर्माण करेंगी। बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (इंग्लैंड) के सीईओ निक ब्लूर ने इस करार पर हस्ताक्षर किये। ट्रायम्फ इस नई ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत ग्लोबल मार्किट के लिए हायर वॉल्यूम सेगमेंट के लिए बाइक्स का निर्माण किया करेगी, जबकि बजाज ऑटो ट्रायम्फ साथ के डोमेस्टिक मार्किट के साथ-साथ अन्य देशों के लिए प्रीमियम रेंज की बाइक्स का निर्माण करेगी। बजाज का कहना है कि दोनों कंपनियां मिलकर अपनी-अपनी टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन और आईडिया को लेकर आएंगे
बजाज ऑटो देश की बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनियों में से एक है और इस समय कंपनी भारत में 100cc से लेकर 400cc तक की प्रीमियम बाइक्स बेचती है। हाल ही में बजाज ने अपनी एंट्री लेवल सेगमेंट की दो बाइक्स प्लेटिना ES स्पोक और CT100 ES अलॉय को अपग्रेड करके पेश कर दिया है। ये दोनों बाइक्स अपनी कम कीमत और अच्छी माइलेज के लिए जानी जाती हैं। साथ ही इनमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया हैं।
वहीं ब्रिटिश मैन्युफैक्चरर ट्रायम्फ दुनियाभर में अपनी प्रीमियम सुपरबाइक्स बाइक्स के लिए जानी जाती है। और अभी हाल ही में ट्रायम्फ ने 2017 टाइगर एक्सप्लोरर XCx को भारत में लॉन्च किया था। ट्रायम्फ टाइगर एक्सप्लोरर XCx की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 18.75 लाख रुपये है। 2017 ट्रायम्फ टाइगर एक्सप्लोरर XCx में 1215CC का, 3 सिलिंडर इंजन लगा है। जोकि 137Bhp की पॉवर और 123Nm का टॉर्क देता है।
बजाज इस वक्त अपने ऑस्ट्रियन फर्म KTM के साथ पार्टनरशिप पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। जिसके तहत यह अपने आउटलेट्स का विस्तार कर रहा है। इन्ही KTM डीलरशिप के जरिए बजाज कावासाकी मोटरसाइकिल्स को भी बेचती थीं।