Bajaj Auto की फरवरी में बढ़ी बिक्री, महीने भर में बिके 3 लाख से ज्यादा वाहन
Bajaj Auto के फरवरी 2019 में कुल 393089 वाहन बिके हैं
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 05 Mar 2019 09:17 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने फरवरी 2019 की सेल्स रिपोर्ट को जारी कर दिया है। Bajaj Auto की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि फरवरी 2019 में कंपनी के कुल 3,93,089 वाहन बिके हैं। इस महीने कंपनी की बिक्री में 10 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। इसकी तुलना अगर फरवरी 2018 से की जाए तो कंपनी के कुल 3,57,883 वाहन बिके थे।
Bajaj Auto की तरफ से बताया गया है कि फरवरी 2019 में कुल 3,27,985 मोटरसाइकिल्स बिकी हैं। मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी को 10 फीसद की बढ़त हासिल हुई है। फरवरी 2018 में कंपनी की कुल 2,97,514 मोटरसाइकिल्स बिकीं थीं।कॉमर्शियल व्हीक्ल सेगमेंट में भी कंपनी की सेल्स रिपोर्ट में बढ़त देखी गई है, जहां फरवरी 2019 में Bajaj Auto (बजाज ऑटो) के कुल 65,104 यूनिट्स बिके थे। कॉमर्शियल व्हीक्ल सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में 8 फीसद की बढ़त आई है। फरवरी 2018 में कंपनी के कुल 60,369 कॉमर्शियल व्हीक्ल बिके थे।
वहीं, अगर एक्सपोर्ट (निर्यात) की बात करें तो, Bajaj Auto ने फरवरी 2019 में कुल 1,71,383 वाहनों का निर्यात किया है। निर्यात में Bajaj Auto की सेल्स में 19 फीसद की बढ़त आई है। फरवरी 2018 में कंपनी ने कुल 1,43,860 वाहनों का निर्यात किया था।
Bajaj Auto की धुंआधार बिक्री से कंपनी को हुआ 1220 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा
वहीं, इससे पहले Bajaj Auto की तरफ से मुंबई शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की FY 2018-19 की तीसरी तिमाही में कुल आय 7,879.34 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी को इस दौरान 19.49 फीसदी की बढ़त हासिल हुई है ।इसकी तुलना अगर दिसंबर 2017 की आखिरी तिमाही से की जाए तो कंपनी की कुल आय 6,595.22 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान Bajaj Auto के कुल 12,59,828 वाहन बिके हैं। कंपनी को यहां 26 फीसदी की बढ़त हासिल हुई है। वहीं, FY 2017-18 की आखिरी तिमाही में कंपनी के कुल 10,01,469 वाहन बिके थे।FY 2018-19 की तीसरी तिमाही में Bajaj Auto के घरेलू बाजार में कुल 6,44,093 मोटरसाइकिल्स बिके हैं। वहीं, FY 2017-18 की आखिरी तिमाही में कंपनी की कुल 4,66,431 बाइक्स बिकीं थी।
यह भी पढें:इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल
नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारीYamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम