Move to Jagran APP

Bajaj Auto Sale: दो पहिया सेगमेंट में बजाज कंपनी की सेल में हुई 21 प्रतिशत की गिरावट

Bajaj Auto Sale भारतीय बाजार में बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी की मोटरसाइकिल आज से ही नहीं कई सालो से राज करते आ रही है। वाहन निर्माता कंपनी ने जनवरी में 285995 यूनिट्स की सेल की है।( जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 01 Feb 2023 05:23 PM (IST)
Hero Image
21 percent decline in sales of Bajaj company in two wheeler segment
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी ने जनवरी के महीने में 2,85,995 यूनिट की सेल की है। जिसमें कुल 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो कंपनी ने कुल 3,63,443 यूनिट्स की सेल की थी। जो  इस साल 21 प्रतिशत गिरकर 2,85,995 यूनिट रह गई। जनवरी 2022 में 1,49,656 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने में कुल घरेलू बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 1,73,270 यूनिट्स की है। वहीं  कंपनी के एक बयान के अनुसार, निर्यात साल-दर-साल 47 प्रतिशत घटकर 1,12,725 इकाई रह गया।

बजाज ऑटो लिमिटेड

बजाज ऑटो ने जनवरी 2022 में कुल 2,13,787 वाहनों की विभिन्न विदेशी बाजारों में भेजा था। जनवरी 2023 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत घटकर 2,41,107 इकाई रह गई है, जबकि पिछले साल इसी महीने के अवधि में  3,23,430 वाहनों की बिक्री हुई थी, घरेलू बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 1,40,428 यूनिट्स की हो गई और निर्यात में 46 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है।  वहीं 2022 में अधिक वेटिंग पीरियड के कारण 1,00,679 यूनिट्स की सेल हुई।

Bajaj Pulsar NS160 Flex Fuel

बजाज ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दमदार बाइक फ्लेक्सी फ्यूल वर्जन को पेश किया है। बजाज की पल्सर बाइक E20 पेट्रोल से लेकर E85 पेट्रोल तक पर चलती है। इसमें  160.3 सीसी सिंगल सिलेंडर मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जो 16.6 hp  की पावर जनरेट करता है। ये एक स्ट्रीट फाइटर स्पोर्ट्स बाइक है। ये एक पल्सर NS 160 की तरह  दिखती है। इसे दमदार लुक देने के लिए एंगुलर हेडलैंप्स, स्प्लिट सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट, डुअल स्प्लिट स्टाइल एलईडी हैडलैंप्स, फाइबर बैश प्लेट, टेपर्ड रियर सेक्शन और एलॉय व्हील्स दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 

कैसे करें पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप ,क्या है इससे जुड़ें नियम, जानें RTO द्वारा बताए गए नियमों के बारे में

Car sales Jan 2023: जनवरी के महीने में TATA की गाड़ियों के सेल में हुई कुल 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी