Move to Jagran APP

Bajaj ने अप्रैल में बेचे 3 लाख से अधिक मोटरसाइकिल, 7 फीसद की सालाना ग्रोथ दर्ज

बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अप्रैल 2023 में 3 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है जो पिछले साल की तुलना में 7 फीसद अधिक है। कंपनी आने वाले समय में अधिक ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 02 May 2023 02:14 PM (IST)
Hero Image
अप्रैल महीने में बिक्री में हुआ 7 फीसद का इजाफा
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो का भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में एक अलग ही स्वैग है। बजाज पल्सर, केटीएम जैसी मोटरसाइकिलों पर कभी न कभी तो आप जरूर बैठे होंगे। अगर आप भी बजाज की नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप ले सकते हैं। बजाज की मोटरसाइिकलों पर लोगों का भरोसा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसका सबूत अप्रैल सेल्स रिपोर्ट से ले सकते हैं।

अप्रैल महीने में बिक्री में हुआ 7 फीसद का इजाफा

बजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को अप्रैल 2023 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में कुल बिक्री में 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,31,278 इकाई की वृद्धि दर्ज की। बजाज ऑटो ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2022 में कुल 3,10,774 इकाइयों की बिक्री की थी।

टू-व्हीलर की सेल्स में 2 फीसद का इजाफा दर्ज

कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 2,87,985 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 2,81,711 इकाई थी। घरेलू बाजार में पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 95 प्रतिशत बढ़कर 1,81,828 इकाई रही, जबकि अप्रैल 2022 में यह 93,233 इकाई थी।

एक्सपोर्ट और कमर्शियल बिक्री

BAJAJ की दोपहिया वाहनों का निर्यात 44 प्रतिशत घटकर 1,06,157 इकाई रह गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,88,478 इकाई था। अप्रैल 2022 में 29,063 इकाइयों की तुलना में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 43,293 इकाई हो गई है।

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री साढ़े तीन गुना बढ़कर 31,344 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 8,944 इकाई थी। हालांकि, अप्रैल 2023 में कमर्शियल व्हीकल का निर्यात 41 प्रतिशत कम होकर 11,949 इकाई रहा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 20,119 इकाई था।