Bajaj Avenger Street 160 और Suzuki Intruder में कौन है सबसे दमदार?
Bajaj Avenger Street 160 ABS का भारतीय बाजार में 2019 Suzuki Intruder ABS से कड़ा मुकाबला है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 13 May 2019 09:27 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Bajaj Avenger Street 160 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। Bajaj Auto ने स्पोर्टी Avenger Street 160 में सिंगल चैनल ABS, रोडस्टर डिजाइन हेडलैंप के साथ LED, DRLs के साथ नए ग्राफिक्स, लो एंड लॉन्ग प्रोफाइल, ब्लैक एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Avenger Street 160 में ‘roadster’ और ‘cruiser’ डिजाइन भाषा और स्ट्रीट कंट्रोल दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला 2019 Suzuki Intruder से है। ये दोनों ही क्रूजर सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक्स में आती हैं। आज हम आपको इन क्रूजर बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,
परफॉर्मेंस
- Bajaj Avenger Street 160 ABS में पावर के लिए 160 सीसी ट्विन स्पार्क, 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTSi इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
- 2019 Suzuki Intruder में पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
कीमत
- नई Bajaj Avenger Street 160 ABS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 82,253 रुपये है।
- 2019 Suzuki Intruder की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपये है।
- नई Avenger Street 160 के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। इसके फ्रंट में ही सिंगल- ABS चैनल लगा है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक यूनिट दी गई है।
- 2019 Suzuki Intruder के फ्रंट और रियर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS सेटअप दिया गया है।
- Bajaj Avenger Street 160 ABS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ 130 मिलीमीटर का फॉर्क ट्रेवल दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स दिया गया है।
- 2019 Suzuki Intruder के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
- Bajaj Avenger Street 160 की लंबाई 2210 मिलीमीटर, चौड़ाई 806 मिलीमीटर और ऊंचाई 1070 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 177 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1480 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 150 किलोग्राम है।
- 2019 Suzuki Intruder की लंबाई 2130 मिलीमीटर, चौड़ाई 805 मिलीमीटर और ऊंचाई 1095 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1405 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 150 किलोग्राम है।