Fame-II subsidy: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़े दाम, जानें नई प्राइस लिस्ट
Bajaj Chetak Price Hike अगर आप बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अधिक कीमत अदा करनी पड़ेगी। क्योंकि चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 22 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। (जागरण फाइल फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 05 Jun 2023 10:11 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जून से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, जिसमें ओला, एथर, हीरो, टीवीएस जैसे बड़े प्लेयर्स के नाम शामिल है। इसी क्रम में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 22 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में बढ़ोतरी का कारण फेम-2 सब्सिडी में कटौती का है। जिसके चलते Bajaj Chetak की कीमत 1.22 lakh से बढ़कर 1.44 lakh (एक्स-शोरूम, फेम-2 सब्सिडी को मिलाकर है)।
ऑन-रोड कितने की पड़ेगी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर?
जिन जगहों पर राज्य सरकार सब्सिडी ऑफर नहीं कर रही है उन जगहों पर इसकी ऑनरोड प्राइस बढ़कर 1 लाख 50 हजार रुपये हो गई है।
एक बार चार्ज पर कितना रेंज देगी?
अगर आप ईको मोड में इसको चलाते हैं तो आपको सिंगल चार्ज पर 108 किमी की रेंज मिलेगी। ऑफर पर एक रिवर्स मोड और पावर मोड भी मिलते हैं। जिससे राइडिंग एक्सपीरिएंस और बेहतरीन हो जाता है।