Bajaj की इस स्टाइलिश बाइक को महज 32000 रुपये में ले जाएं अपने घर
Bajaj CT100 भारत में सस्ते सेगमेंट में एक अच्छी और लोकप्रिय बाइक है
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 22 Jan 2019 12:26 PM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj CT100 भारत में सस्ते सेगमेंट में एक अच्छी और लोकप्रिय बाइक है। इसका बेहतर परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक आम ग्राहक को आकर्षित करता है। ऐसे में अगर आप Bajaj CT100 की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल बजाज अपनी CT100 पर ग्राहकों को ‘न्यू ईयर जैकपॉट’ ऑफर दे रही है।
कंपनी की वेबसाइट ‘न्यू ईयर जैकपॉट’ ऑफर की जानकारी दी गई है। इस ऑफर में Bajaj CT100 पर ग्राहकों को 5 साल की फ्री वॉरंटी और 5 साल की फ्री ऑन डैमेज इंश्योरेंस दी जा रही है। इसके अलावा इस बाइक पर 2712 रुपये की छूट मिल रहा है। हालांकि, इस ऑफर में कुछ कंडीशन्स भी दी गई हैं। यहां ध्यान देना जरूरी है कि CT100 ES ALLOY और CT100 KS ALLOY पर ओन डैमेज वारंटी कुछ ही राज्यों में दी जा रही है। इसलिए अच्छा होगा कि बाइक को खरीदने से पहले एक बार इस ऑफर को अच्छी तरह से पढ़ लें।कीमत
Bajaj CT100 के बेस वेरिएंट कीमत 32,000 रुपये है। वहीं, इसके CT100 ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 40,883 रुपये है। जबकि, CT100 KS ALLOY की कीमत 34,835 रुपये है।
ये सभी दिल्ली एक्स शोरूम कीमते हैं
परफॉर्मेंस
Bajaj CT100 के CT 100 ES वेरिएंट में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.7 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।वहीं, Bajaj CT100 के CT 100 KS Alloy और CT 100B वेरिएंट में 99.27 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
Bajaj CT100 के सभी वेरिएंट्स में 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है।टॉप स्पीड
कंपनी के इंटरनल टेस्ट के मुताबिक Bajaj CT100 की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
ब्रेकिंग फीचर्स
Bajaj CT100 के फ्रंट और रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।फ्यूल टैंक Bajaj CT100 का फ्यूल टैंक 10.5 लीटर का है। यह भी पढ़ें:भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्ससड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स