Move to Jagran APP

सड़क हादसों को रोकेंगी Bajaj Discover 110 और Honda CD 110 की नई बाइक्स

Bajaj Discover 110 और Honda CD 110 दोनों ही CBS फीचर के साथ लॉन्च हुई हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 05 Mar 2019 09:17 AM (IST)
सड़क हादसों को रोकेंगी Bajaj Discover 110 और Honda CD 110 की नई बाइक्स
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Discover 110 भारतीय बाजार में कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) फीचर्स के साथ लॉन्च हो गई है। वहीं, Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने भी एंट्री लेवल की CD 110 टू-व्हीलर बाइक्स को कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ लॉन्च किया है। इन बाइक्स में CBS फीचर से अलावा कोई बी बदलाव नहीं किया गया है। तो जानते हैं इन बाइक्स की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Discover 110 CBS

  • परफॉर्मेंस- CBS फीचर के अलावा Discover 110 में कोई भी मैकेनिक बदलाव नहीं किया गया है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.8 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, Discover 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • कीमत- Bajaj Auto की तरफ से Bajaj Discover 110 CBS की पुणे एक्स-शोरूम कीमत 53,273 रुपये रखी गई है। Bajaj Discover 110 CBS, नॉन सीबीएस (CBS) मॉडल के मुकाबले 563 रुपये महंगी है।
Honda CD 110 CBS

  • परफॉर्मेंस- Honda CD 110 में पावर के लिए 109सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8.31 PS की मैक्सिमम पावर और 9.09 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड दिया गया है।
  • कीमत- Honda CD 110 CBS के स्टैंडर्ड वर्जन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,028 रुपये है। जबकि, इसके डीलक्स वेरिएंट की कीमत 51,528 रुपये है। CD 110 CBS वर्जन, नॉन-एबीएस वेरिएंट के मुकाबले 848 रुपये महंगी है।

दरअसल भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य कर दिया है। वहीं, जो बाइक्स 125 सीसी से कम हैं उनमें CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर Honda और Bajaj अपने सभी बड़े मॉडल्स में ABS और CBS फीचर्स को शामिल कर रही हैं। बता दें कि ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के कारण अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक का संतुलन बना रहता है। वहीं, CBS फीचर के कारण बाइक फिसलती नहीं है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम