Move to Jagran APP

60000 रुपये से कम कीमत में Discover 125 और Dream Yuga कौन है सबसे बेहतर बाइक

Bajaj Discover 125 और Honda Dream Yuga में कंपनियों ने CBS फीचर्स को अपडेट किया है। भारतीय बाजार में ये दोनों ही बजट बाइक्स हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 10 Apr 2019 02:15 PM (IST)
Hero Image
60000 रुपये से कम कीमत में Discover 125 और Dream Yuga कौन है सबसे बेहतर बाइक
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Discover 125 हाल ही में Combined Braking System (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम- CBS) फीचर के साथ लॉन्च हुई थी। Bajaj ने अपनी Discover 125 CBS को दो वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। वहीं, Honda ने अपनी Dream Yuga को CBS फीचर के साथ लॉन्च किया था। दरअसल नए नियमों के बाद अब टू-व्हीलर्स में Combined-Braking System (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम-CBS) या Anti-Lock Braking System (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम-ABS) होना जरुरी है। ऐसे में बाइक्स निर्माता अपने प्रोडक्ट में इन फीचर्स को शामिल कर रहे हैं। आज हम आपको Bajaj Discover 125 और Honda Dream Yuga के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक खुद चुन सकें। डालते हैं एक नजर

कीमत

  • Discover 125 CBS के ड्रम वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 58,000 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 61,500 रुपये है।
  • Dream Yuga CBS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,125 रुपये है।
परफॉर्मेंस

  • Discover 125 में 124.6 सीसी का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • Dream Yuga CBS में 109.19 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8.31 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9.09 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

माइलेज

Discover 125 एक लीटर में 82.4 किलोमीटर का माइलेज देती है। वहीं, Honda Dream Yuga एक लीटर में 64 किलोमीटर का माइलेज देती है।

ट्रांसमिशन

Discover 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, Honda Dream Yuga का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन

  • Discover 125 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का फॉर्क टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का नाइट्रॉक्स गैस फिल्ड लगा है।
  • Honda Dream Yuga के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया है।
ब्रेकिंग फीचर्स

  • Discover 125 के ड्रम वेरिएंट के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। बात करें डिस्क वेरिएंट की तो Discover 125 के फ्रंट में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। जबकि, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Dream Yuga CBS के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है।

डायमेंशन

  • Bajaj Discover125 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1085 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1305 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
  • Honda Dream Yuga की लंबाई 2022 मिलीमीटर, चौड़ाई 733 मिलीमीटर और ऊंचाई 1095 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 169 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 820 मिलीमीटर है।
फ्यूल टैंक

  • Bajaj Discover 125 का फ्यूल टैंक 8 लीटर का है। वहीं, इसकी रिजर्व क्षमता 1.5 लीटर है।
  • Honda Dream Yuga का फ्यूल टैंक भी 8 लीटर का है। हालांकि, इसकी रिजर्व क्षमता 2 लीटर की है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम