Bajaj Freedom 125 Mileage: बजाज लाया दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, CNG पर मिलेगी 200 किमी की रेंज
Bajaj Freedom 125 CNG Bike Mileage आज बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125 को सभी के सामने पेश किया है। इस बाइक के लॉन्चिंग इवेंट में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए। कंपनी की तरफ से दावा की जा रही है कि Bajaj Freedom 125 सीएनजी बाइक कुल 330 किलोमीटर की रेंज है। यह बाइक एक किलो सीएनजी पर 200 किलोमीटर तक का माइलेज देगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज कंपनी दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125 लेकर आई है। यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों फ्यूल पर सड़ पर दौड़ेगी। कंपनी की तरफ से इस बाइक की ड्राइविंग रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सिएनजी पर 213 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, पेट्रोल पर 117 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जिसकी वजह से इसकी कुल रेंज 330 किलोमीटर हो जाती है। आइए जानते हैं कि इसमें और कौन से फीचर्स होंगे।
इतनी होगी बाइक की कीमत
Bajaj Freedom 125 सीएनजी बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये है। इसके Freedom 125 NG04 Drum LED वेरिएंट की कीमत 1,05,000 रुपये है। वहीं, Freedom 125 NG04 Disc LED वेरिएंट की कीमत 1,10,000 रुपये है।यह भी पढ़ें- दुनिया की पहली CNG बाइक 95 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, फीचर्स और माइलेज दोनों शानदार
दिया गया दो फ्यूल टैंक
Bajaj Freedom 125 सीएनजी बाइक में दो फ्यूल टैंक दिया गया है। जिसकी वजह से आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल पर चला सकते हैं। इन दोनों के नोजल अलग-अलग दिए गए हैं। पेट्रोल टंकी की क्षमता 2 लीटर और सीएनजी की टंकी की क्षमता 2 किलोग्राम है।
बजाज सीएनजी बाइक के फीचर्स
बजाज की इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन के साथ 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस बाइक का इंजन 9.4 bhp का अधिकतम पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे X-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें सामने की तरफ लिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Tesla के भारत न आने पर Bhavish Aggarwal की प्रतिक्रिया, कहा भारत का कुछ नहीं...