Move to Jagran APP

Bajaj Freedom 125 ग्राहकों को आ रही पसंद, हफ्ते भर में पार किया 6 हजार बुकिंग का आंकड़ा

Baja Auto ने खुलासा किया है कि उसे सीएनजी बाइक के लिए पहले ही लगभग 6000 बुकिंग मिल चुकी हैं। फ्रीडम 125 की बुकिंग 18 जुलाई को शुरू हुई थी। आप इसे 1000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। फ्रीडम में 125 सीसी इंजन दिया गया है जो 9.4 बीएचपी की पावर और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकती है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 26 Jul 2024 12:00 PM (IST)
Hero Image
Bajaj Freedom 125 को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Freedom 125 CNG ने भारतीय बाजार में बेहतरीन शुरुआत की है। Bajaj ने अपनी सीएनजी बाइक को 5 जुलाई को 95,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। बजाज फ्रीडम दुनिया का पहली टू-व्हीलर है, जो सीएनजी पावरट्रेन से लैस है।

6 हजार लोगों ने की बुक! 

बजाज ऑटो ने कहा था कि फ्रीडम ने लॉन्च से पहले ही बहुत से खरीदारों के बीच अपनी रुचि जगाई है। दोपहिया वाहन की दिग्गज कंपनी ने कहा था कि भारतीय बाजारों में आने के समय 30,000 से अधिक लोगों ने फ्रीडम 125 में रुचि व्यक्त की थी।

बजाज ने यह भी खुलासा किया है कि उसे सीएनजी बाइक के लिए पहले ही लगभग 6,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। फ्रीडम 125 की बुकिंग 18 जुलाई को शुरू हुई थी। आप इसे 1,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx को पहले से बेहतर बनाएंगे ये 4 नए फीचर्स, 15 अगस्त को होगी लॉन्च

वेरिएंट और कीमत

बजाज ऑटो फ्रीडम सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट में पेश करती है। एंट्री-लेवल ड्रम वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये है, जबकि मिड-वेरिएंट ड्रम एलईडी की कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। सीएनजी बाइक के टॉप-एंड डिस्क एलईडी वेरिएंट की कीमत 5,000 रुपये ज्यादा है।

इंजन

बजाज फ्रीडम में 125 सीसी इंजन दिया गया है, जो 9.4 बीएचपी की पावर और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकती है। बाइक में पेट्रोल के लिए 2-लीटर का फ्यूल टैंक और सीट के नीचे 2 किलो सीएनजी रखने के लिए टैंक दिया गया है।

माइलेज

बजाज का कहना है कि सीएनजी पर चलने पर बाइक 102 किमी/किलोग्राम और पेट्रोल पर चलने पर 64 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। पेट्रोल और सीएनजी माइलेज को शामिल करने पर बाइक 330 किमी तक की रेंज दे सकती है।

यह भी पढ़ें- Mahindra भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई एसयूवी, कंपनी ने शुरू की तैयारी