400cc इंजन में आएगी Bajaj Avenger, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी चुनौती
कायास लगाए जा रहे हैं कि 400cc एवेंजर को इस साल या फिर अगले साल तक पेश कर सकती है
By Bani KalraEdited By: Updated: Thu, 02 Aug 2018 08:07 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बजाज ऑटो ने कुछ समय पहले अपनी एवेंजर सीरिज को अपग्रेड कर दिया है, अब यह बाइक 180cc और 220cc इंजन के साथ ही उपलब्ध है। इसका 150cc मॉडल बंद कर दिया है। अब चूंकि यह एक क्रूज बाइक है इसलिए यह जितनी पावरफुल होगी हाइवे पर इसकी राइड उतनी ही मजेदार बनेगी। पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि बजाज इस बाइक में अब एक नया इंजन देने की तैयारी कर रही है। आइये जानते हैं इस बारे में...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एवेंजर को 400cc इंजन में उतार सकती है और यह सीधे रॉयल एनफील्ड को चुनौती देगी। नई एवेंजर में डोमिनोर वाला ही इंजन मिल सकता है। इंजन की बात करें तो बाइक में 373.3cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DTS-I इंजन दिया जाएगा जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह इंजन 34bhp की पावर और 35Nm का टॉर्क देगा। यही इंजन बजाज डोमिनर में भी दिया गया है, लेकिन डोमिनर के मुकाबले एवेंजर की माइलेज को थोड़ा सुधारा जा सकता है। कंपनी इसमें डोमिनर की तरह डुअल चैनल ABS फीचर भी दे सकती है। हालांकि, इस फीचर को स्टैंडर्ड नहीं रखा जाएगा।
कायास लगाए जा रहे हैं कि 400cc एवेंजर को इस साल या फिर अगले साल तक पेश कर सकती है, हांलाकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।असली मुकाबला: नई एवेंजर 400, रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X को चुनौती देगी। इंजन की बात करें तो थंडरबर्ड 350X में 346cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 5,250 rpm पर 19.8bhp की पावर और 4,000rpm पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है।