Move to Jagran APP

80km का माइलेज वाली Bajaj की इस सस्ती बाइक पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

यहां हम जानेंगे कि Bajaj CT 110 की खरीद पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Wed, 02 Oct 2019 04:58 PM (IST)
Hero Image
80km का माइलेज वाली Bajaj की इस सस्ती बाइक पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए कोई किफायती बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद एक ऐसी बाइक Bajaj CT 110 के बारे में बता रहे हैं, जिसे खरीदने आपके लिए इस समय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम जानेंगे कि इस बाइक Bajaj कितना क्या डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

ऑफर और कीमत

कीमत की बात की जाए तो Bajaj CT 110 की एक्स शोरूम कीमत 50,899 रुपये से शुरू है। बजाज CT 100 की खरीद पर इस समय 3200 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj CT 110 में 102 cc का सिंगल सिलेंडर 2-वेल्व, DTS-I विद ExhausTEC इंजन दिया गया है, जो कि 7000 Rpm पर 8.6 PS की पावर और 5000 Rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह बाइक 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 80 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Bajaj CT 110 की लंबाई 2006 mm, चौड़ाई 704 mm, ऊंचाई 1069 mm, व्हीबबेस 1255 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm, सेडल ऊंचाई 804 mm, कुल वजन 117 किलो है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 11.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj CT 110 के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर CBS के साथ 110mm ड्रम ब्रेक में दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj CT 110 में फ्रंट में 135mm टेलीस्कोपिक और रियर में 110mm नाइट्रोक्स गैस कनिस्टर के साथ एसओएस, 110mm सस्पेंशन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 125cc Scooter खरीदने का है प्लान तो जानें Activa 125 ज्यादा पावरफुल है या Suzuki Burgman Street

यह भी पढ़ें: Hero HF Deluxe vs TVS Star City+: खरीदने के लिए कौन सी Bike रहेगी बेस्ट