125cc इंजन और डिस्क ब्रेक के साथ आएगी बजाज की नई प्लेटिना बाइक-रिपोर्ट
बजाज की प्लेटिना एंट्री लेवल सेगमेंट की कामयाब बाइक्स में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक को अब 125cc इंजन में लॉन्च करने की तैयारी में है।
By Bani KalraEdited By: Updated: Thu, 09 Aug 2018 09:03 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बजाज की प्लेटिना एंट्री लेवल सेगमेंट की कामयाब बाइक्स में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक को अब 125cc इंजन में लॉन्च करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं नई प्लेटिना 125 में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलेगी। कायास लगाये जा रहे हैं कि कंपनी इस बाइक को इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है।
भारत में फिलहाल बजाज प्लेटिना 102cc इंजन के साथ आती है। इसके इंजन डिटेल्स की बात करें तो बाइक में BS-4, 102cc DTS-i इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 8.2PS की पावर और 5,000rpm पर 8.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज प्लेटिना कॉमफोर टेक का का दावा है कि वह 104 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।मौजूदा बजाज प्लेटिना कंफॉर्टेक में 28 फीसद लंबा फ्रंट सस्पेंशन है। इस बाइक में स्प्रिंग सॉफ्ट सीट, रबर फुटपेग्स और 22 फीसद लंबा रियर स्सपेशन दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। 100cc बाइक सेगमेंट की किसी भी बाइक की तुलना में यह बाइक 20 फीसद जर्क को कम कर देती है
मौजूदा 102cc इंजन वाली प्लेटिना की कीमत 47,405 (दिल्ली में एक्स-शो रूम) है, माना जा रहा है कि 125cc इंजन वाली प्लेटिना की कीमत करीब 5000 रुपये ज्यादा हो सकती है। नई प्लेटिना 125 का मुकाबला होंडा शाइन से होगा।