Bajaj Pulsar 125 Neon BS6 का Hero की इस Bike से मुकाबला, जानें कौन है बेस्ट
Bajaj Pulsar 125 Neon BS6 का मुकाबला Hero Glamour BS6 से है दोनों के बीच अंतर जानिए। (फोटो साभार Bajaj)
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 09:47 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटोमोबाइल ने भारतीय बाजार में अपने नई Bajaj Pulsar 125 Neon BS6 को लॉन्च कर दिया है। मार्केट में आने के बाद नई Bajaj Pulsar 125 Neon BS6 का मुकाबला Hero Glamour BS6 से हो सकता है। यहां हम इन दोनों बाइक्स के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक किन-किन मामलों में एक दूसरे से बेहतर है।
इंजन और पावरइंजन और पावर की बात की जाए तो Hero Glamour BS6 में 124.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 10.73 hp की पावर और 6000 Rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इंजन और पावरत की जाए तो Bajaj Pulsar 125 में 124.4cc का इंजन है जो 8500 Rpm पर 11.8 hp की पावर और 6500 Rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
कीमतकीमत के मामले में Hero Glamour BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 68,900 रुपये है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 125 Neon BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,997 रुपये है।
सस्पेंशनसस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 125 Neon BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन गैस शॉक सस्पेंशन है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो Hero Glamour BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स (ट्रैवल 120mm) सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर (ट्रैवल 81mm) सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टमब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Bajaj Pulsar 125 Neon BS6 के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और 170mm ड्रम ब्रेक का ऑप्शन तो रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Hero Glamour BS6 के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और 130mm ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है।
डाइमेंशनडाइमेंशन की बात की जाए तो Pulsar 125 Neon BS6 की ऊंचाई 1060 mm, व्हीबेस 1320 mm, लंबाई 2015 mm, चौड़ाई 775 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर और कर्ब वेट 140 किलो है। वहीं डाइमेंशन की बात करें तो Hero Glamour BS6 की लंबाई 2051 mm, चौड़ाई 720 mm (ड्रम) और 743 mm (डिस्क), ऊंचाई 1074 mm, सैडल ऊंचाई 793 mm, व्हीलबेस 1273 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर, कर्ब वेट 122 किलो (ड्रम) और 123 किलो (डिस्क) और फ्यूल टैंक कैपेसिटी लीटर है।