Move to Jagran APP

Bajaj जल्द लॉन्च कर सकती है Pulsar 180 Roadster मोटरसाइकिल, स्पोर्टी डिजाइन के साथ मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स

Pulsar 180 Roadster मोटरसाइकिल को कंपनी बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट उतार सकती है। तो चलिए इस खबर में जानते हैं कि क्या होगी इस मोटरसाइकिल की खासियत और ये कितनी कीमत में हो सकती है भारत में लॉन्च।

By Vineet SinghEdited By: Updated: Fri, 12 Feb 2021 07:20 AM (IST)
Hero Image
Pulsar 180 Roadster जल्द हो सकती है मार्केट में लॉन्च
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होम ग्रोन टू-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto जल्द ही भारत में Pulsar 180 Roadster मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है। भारत में बजाज पल्सर एक जाना पहचाना नाम बन गया है और दशकों से Pulsar रेंज की मोटरसाइकिल भारतीय सड़कों पर रफ़्तार भरती हुईं नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पल्सर 180 रोडस्टर को कंपनी बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट उतार सकती है। तो चलिए इस खबर में जानते हैं कि क्या होगी इस मोटरसाइकिल की खासियत और ये कितनी कीमत में हो सकती है भारत में लॉन्च।

जानकारी के अनुसार Bajaj Pulsar 180 roadster का डिजाइन मौजूदा पल्सर 180 से कहीं ज्यादा स्पोर्टी हो सकता है, साथ ही साथ इस मोटरसाइकिल में ग्राहकों को टिंटेड वाइजर, इंजन काउल, मस्क्यूलर फ्यूल टैंक के साथ स्प्लिट स्टाइल सीट और पिलियन ग्रैब रेल्स भी दी जा सकती हैं। इसके साथ ही नई मोटरसाइकिल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और DRLs के साथ हैलोजन हेडलैम्प भी मिल सकता है।

इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में BS6-कम्प्लायंट 178.6cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी हद तक Pulsar 125 और Pulsar 150 मॉडल्स जैसा ही हो सकता है। दरअसल पल्सर रेंज की मोटरसाइकिल का डिजाइन बेहद ही आइकॉनिक है जिसमें लॉन्चिंग के बाद से अब तक ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। ये डिजाइन काफी स्पोर्टी और व्यावहारिक है जिसकी वजह से ग्राहक इसे पसंद करते हैं।

बात करें कीमत की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत 1 लाख के आस-पास हो सकती है क्योंकि कंपनी इसे बेहद ही किफायती रखना चाहती है जिससे ये ज्यादा से ज्यादा लोगों के बजट में फिट हो सके। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला होंडा हॉर्नेट 2.0 और सुजुकी जिक्सर से होगा।

साल 2020 में नये बीएस नॉर्म्स लागू होने की वजह से पुराने BS4 नॉर्म्स वाले वाहनों की बिक्री और इनका प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद करना पड़ा है जिसकी वजह से ऑटो इंडस्ट्री को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इस नुकसान की भरपाई के लिए कई दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल्स को अपडेट करने नये अवतार में लाने की तैयारी में हैं जिससे पोर्टफोलियो को बढ़ाया जा सके और वाहनों की बिक्री भी की जा सके।