कल लॉन्च होगी Bajaj Pulsar N125 बाइक, Hero Xtreme और TVS Raider से होगा मुकाबला
बजाज ऑटो की ओर से भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट की नई बाइक को 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से किस बाइक को इस सेगमेंट में लाया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। किस कीमत पर बाइक को लॉन्च (Bajaj Pulsar N125 Launch Tomorrow) किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दो पहिया वाहन निर्माता Bajaj की ओर से भारतीय बाजार में कई बाइक्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से 16 October को एक और नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। इसे किस सेगमेंट में लाया जाएगा। किस तरह के फीचर्स और इंजन को इसमें दिया जा सकता है। किस कीमत पर इसे लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
आएगी नई बाइक
बजाज ऑटो की ओर से भारतीय बाजार में कल (16 October 2024) को नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसे 125 सीसी सेगमेंट में लाया जाएगा। जिसमें कई फीचर्स को दिया जाएगा। साथ ही इस सेगमेंट में इसके इंजन को ज्यादा पावर के साथ लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 2025 Kawasaki Vulcan S का नया एडिशन लॉन्च, कीमत 7.10 लाख रुपये, मिला एक और कलर ऑप्शन
कितना दमदार इंजन
अभी सिर्फ बाइक के लॉन्च की जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है। यह साफ नहीं किया गया है कि किस सेगमेंट में इसे लाया जाएगा। लेकिन उम्मीद के मुताबिक 125 सीसी सेगमेंट में Pulsar N125 को लाया जाएगा। इसमें बजाज की ओर से अपने 125 सीसी इंजन को दिया जाएगा। लेकिन इसे ज्यादा पावर के लिए अलग तरह से ट्यून किया गया जाएगा। इसके साथ 5स्पीड गियरबॉक्स को दिया जाएगा। बाइक में 125 सीसी इंजन से 11.8 पीएस की पावर और 10.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है।
कैसे होंगे फीचर्स
बाइक को नेकेड के तौर पर लाया जाएगा। जिसमें अन्य N सीरीज पल्सर की तरह लुक्स को रखा जाएगा। बाइक में एलईडी हेडलाइट के साथ ही टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क दिए जा सकते हैं। साथ ही रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन को दिया जाएगा। दोनों पहियों पर ज्यादा सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। स्पोर्टी डिजाइन के साथ आने वाली इस बाइक में स्प्लिट सीट्स को दिया जाएगा। बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल चैनल एबीएस, 17 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।कितनी होगी कीमत
बजाज की ओर से बाइक के लॉन्च के बाद ही कीमत की सही जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे कंपनी की ओर से एक लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।