Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बजाज पल्सर NS 200 बाजार में फिर करेगी वापसी, जानें क्यों हुई थी बंद

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अपनी पल्सर रेंज की बाइक NS 200 को बाजार में फिर से उतारने की तैयारी में है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2016 07:15 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली: दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अपनी पल्सर रेंज की बाइक NS 200 को बाजार में फिर से उतारने की तैयारी में है। माना जा रहा है कंपनी इस अपडेटेड बाइक को जनवरी 2017 के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इसके अलावा कंपनी बाइक के इंजन को BSIV मानकों से लैस करेगी।

क्या होगा खास?
कंपनी के मुताबिक बाइक में नए कलर ऑप्शन और न्यू स्टाइल बॉडी ग्राफिक्स दिए जाएंगे। हालांकि कंपनी ने इसके स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया है। बाइक की पावर स्पेसिफिकेशन और आउटपुट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ में बाइक का ABS वर्जन भी लॉन्च हो सकता है। TVS अपाचे 200 4वी को टक्कर देने के लिए कंपनी बाइक में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

इंजन:
पल्सर NS 200 में 199.5CC का 4-स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। यह इंजन 23.52hp की पावर के साथ 18.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और बाइक में 151 किलो वजन है। बाइक को टॉप स्पीड 135 Kmph की है।

क्यो हुई थी बाइक की बिक्री बंद?
कंपनी ने बजाज पल्सर रेंज की NS 200 की बिक्री अप्रैल 2015 में इसलिए बंद कर दी थी क्योंकि उस समय इस बाइक के प्रोडक्शन में दिक्कतें आ रही थी। उस वक्त हर महीने बाइक के 2500-3000 यूनिट्स ही बिकते थे। कंपनी ने कभी आधिकारिक तौर पर बजाज पल्सर NS 200 के प्रोडक्शन बंद करने का ऐलान नहीं किया था। लेकिन प्रोडक्शन बंद होने के चलते डीलरशिप पर यह बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होती थी। हालांकि कंपनी पल्सर 200 सीरीज बाइक को चाकन प्लांट में मैन्यूफैक्चर करती आ रही है और लेटिन अमेरिका में निर्यात करती आ रही है।