Move to Jagran APP

Bajaj Pulsar NS200 और Pulsar RS200 में कौन है सबसे ताकतवर किफायती बाइक?

Bajaj Pulsar NS200 और Bajaj Pulsar RS200 ये दोनों ही बाइक्स भारतीय बाजार में 200 सीसी सेगमेंट में आती हैं

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sun, 13 Oct 2019 05:50 PM (IST)
Hero Image
Bajaj Pulsar NS200 और Pulsar RS200 में कौन है सबसे ताकतवर किफायती बाइक?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Pulsar भारत में एक लोकप्रिय बाइक सीरीज है। बजट रेंज में पावरपुल परफॉर्मेंस चाहने करने वाले ग्राहकों की यह सीरीज पहली पसंद है। ऐसे में आज हम आपको Bajaj Pulsar सेगमेंट की दो पावरफुल बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Bajaj Pulsar NS200 और Bajaj Pulsar RS200 शामिल हैं। ये दोनों ही बाइक्स 200 सीसी सेगमेंट में आती हैं, जिनका लुक आपको काफी पसंद आएगा। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस से लेकर सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि भारतीय बाजार में इनकी कीमतें क्या हैं। तो डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर,

परफॉर्मेंस

  • Bajaj Pulsar NS200 में 199.5cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, BS-4 कमप्लाइंट DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9500 आरपीएम पर 23 PS का मैक्सिमम पावर और 8000 आरपीएम पर 18.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Bajaj Pulsar RS200 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, ट्रिपल स्पार्क 4-वाल्व डीटीएस-आई इंजन दिया गया है। बाइक में 199.5 सीसी का पावर दिया गया है। यह 9750 RPM पर 24.5 PS पावर देता है। वहीं, 8000 RPM पर 18.6Nm का मैक्स टॉर्क देता है। बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

सस्पेंशन

  • Pulsar NS200 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ एंटी-फ्रिक्शन बुश दिया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक अब्जॉर्बर यूनिट दिया गया है।
  • Pulsar RS200 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में केनिस्टर नाइट्रॉक्स मोनो शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
ब्रेकिंग

  • Pulsar NS200 के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS, 300 मिलीमीटर डिस्क (ABS) 280 मिलीमीटर डिस्क (डबल डिस्क) ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
  • Pulsar RS200 के फ्रंट में 300 डायमीटर डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS दिया है। वहीं, इसके रियर में 230 डायमीटर का ब्रेक लगा है।

डायमेंशन

  • Pulsar NS200 की लंबाई 2017 मिलीमीटर, चौड़ाई 804 मिलीमीटर और ऊंचाई 1075 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस करीब 1363 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 169 मिलीमीटर है।
  • Pulsar RS200 की लंबाई 1999 मिलीटर, चौड़ाई 765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1114 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 157 मिलीमीटर है। जबकि, व्हीलबेस 1355 मिलीमीटर है।
कीमत

  • Bajaj Pulsar NS200 ABS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.14 रुपये है।
  • Bajaj Pulsar RS200 ABS की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपये है।