Move to Jagran APP

दिवाली से पहले डीलरशिप पर पहुंचने लगी Toyota Urban Cruiser Hyryder की बेस वेरिएंट, जानें इस इसमें क्या कुछ खास

Toyota Urban Cruiser Hyryder Base variant कंपनी ने इस कार में 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो e-drive ट्रांसमिशन से लैस है।इसमें 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील रूफ रेल्स और टेल लाइट्स के बीच एक क्रोम स्ट्रिप की कमी है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 07:11 PM (IST)
Hero Image
डीलरशिप पर पहुंचने लगी Toyota Urban Cruiser Hyryder की बेस वेरिएंट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Urban Cruiser Hyryder Base variant : भारतीय बाजार में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर 10 सितंबर 2022 को लॉन्च हो गई थी। जिसकी कीमत 10.48 शुरू होती है। आपको बता दें कि कुछ ही समय बाद मिड साइज एसयूवी की डिलीवरी शुरू हुई और अब मॉडल के बेस वेरिएंट स्थानीय डीलरशिप तक पहुंचने शुरू हो चुके हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Base variant इंटीरियर

आपको बता दे नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर में ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल, हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, ए-पिलर्स और डोर हैंडल, स्टील व्हील्स, एलईडी टेल लाइट्स, बॉडी क्लैडिंग, ए बूट लिड पर ब्रश एल्युमिनियम इंसर्ट, कॉन्ट्रास्ट-कलर्ड फॉक्स स्किड प्लेट्स, एक शार्क-फिन एंटीना और हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ ही एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी है। इसमें 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, रूफ रेल्स और टेल लाइट्स के बीच एक क्रोम स्ट्रिप की कमी है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Base variant फीचर्स 

फीचर्स के तौर पर इस कार में स्टीयरिंग व्हील, एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप है। वहीं बटन, पावर विंडो, वीएससी, एचएचसी, ब्लैक इंटीरियर थीम, दो स्पीकर, रियर एसी वेंट्स, स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्म-रेस्ट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक-एडजस्टेबल स्टीयरिंग और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट भी इस कार में मिलती है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Base variant इंजन

कंपनी ने इस कार में 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो e-drive ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन आउटपुट 68 किलोवाट का है और यह 122Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही दोनों  मोटर मिलकर 85 किलोवाट का आउटपुट जनरेट कर सकते है।

ये भी पढ़ें- 

कार्तिक आर्यन की PET डॉग katoriaaryan को कितनी भा गई McLaren GT कार, क्या कुछ खास इस कार में

Hyundai Grandeur sedan के बारें में जानें खास बातें, पहले से कितनी अलग

Sporty Bikes Under 1.30 Lakh : इस दिवाली करें अपने सपने को साकार खरीदें ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक