बेहद किफायती कीमत में आती हैं ये ऑफ-रोड कारें, Mahindra Thar से लेकर Force Gurkha के नाम शामिल
थार जैसी ऑफ-रोड कारों का क्रेज पिछले कुछ सालों से बढ़ता जा रहा है। अगर आप भी ऐसे किफ़ायती कीमत में आने वाली ऑफ रोड SUV गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 04 Jan 2023 11:35 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सड़कों पर ऑफ रोड SUV गाड़ी को देखना आम हो गया है। देश में इस समय कई किफायती कीमत में आने वाली ऑफ रोड गाड़ियां है, जो ऑल व्हील ड्राइव से लैस हैं। ये गाड़ियां ऊंचे रास्ते, पहाड़ी रास्ते, ऊबड़-खाबड़ जैसे सड़कों पर चलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इसको आप हाईवे पर भी चला सकते हैं। अगर आप भी ऐसे किफ़ायती कीमत में आने वाली ऑफ रोड SUV गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है। इस खबर में आपको थार, फोर्स,अर्बन क्रूजर जैसे उन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऑल व्हील ड्राइव से लैस हैं।
महिंद्रा थार
महिंद्रा थार देश की सबसे सस्ती ऑफ रोड SUV में एक मानी जाती है। इसका बेस LX वेरिएंट की कीमत 13,58,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट AX की बात करें तो इसकी कीमत 16,28,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।
फोर्स गुरखा
महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली कार फोर्स गुरखा भी देश की सबसे किफायती ऑफ रोड SUV में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 14,49,000 रुपए (एक्स- शोरूम) है।
ग्रांड विटारामारूति ग्रांड विटारा का ऑल वील ड्राइव वेरिएंट भी हाईवे और ऑफ रोड ड्राइव के लिए जानी जाती है। पिछले साल लॉन्च हुई इस हाइब्रिड एसयूवी में कई एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं। इस कार की शुरूआती कीमत 10,45,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन वाले माइल हाइब्रिड वाले वेरिएंट की कीमत 16,89,000 रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।