Move to Jagran APP

बेस्ट 650 सीसी मोटरसाइकिल की तलाश? बेहतरीन रोड प्रेजेंस और बड़े इंजन के साथ आती हैं ये बाइक्स

फेस्टिव सीजन आने वाला है। इस दौरान बहुत से लोग नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं। उनमें से अगर आप भी हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप मोटरसाइकिलों के बारे में 650 सीसी से लैस हैं। तो आइये डिटेल में जानते हैं उनके नाम और खासियत

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 15 Oct 2023 08:34 AM (IST)
Hero Image
List Of best Bikes In 650cc Segments
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी 650 सीसी बाइक्स की तलाश कर रहे हैं ? अगर हां तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 3 हाइपरफॉर्मेंस बाइक्स के बारे में इंजन के मामले में काफी दमदार हैं।

Kawasaki Versys 650

Kawasaki Versys 650 की Kawasaki India ने 2023 में अपनी इस बाइक की कुल 14 यूनिट सेल की थीं। Kawasaki Versys 649 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 65 एचपी की शक्ति उत्पन्न करता है। अगर आप रॉयल एनफील्ड जगह किसी अन्य टू-व्हीलर कंपनी से 650 सीसी बाइक खरीदना चाहते हैं तो Kawasaki Versys 650 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। सेल्स के मामले में इस बाइक को उतना प्यार नहीं मिला है।

Royal Enfield 650 twins

रॉयल एनफील्ड ने मई 2023 में रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर बाइक की कुल 970 यूनिट बेची थीं। इस बाइक में 649 सीसी, 2-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 47 एचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। परफारमेंस और रोड प्रेजेंस के हिसाब से ये बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होने वाली है।

Royal Enfield Super Meteor 650

रॉयल एनफील्ड ने मई 2023 में इसकी कुल 838 यूनिट सेल की हैं। ये क्रूजर बाइक 649 सीसी, 2-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 47 एचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। अगर आप अच्छे रोड पर दौड़ाने के लिए एक क्रूजिंग बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।