Move to Jagran APP

ये हैं 4 दमदार बाइक्स, जिनके लिए यूथ है दीवाना

अगर आपका बजट 80 से 85 हजार रुपये से है और चाहते हैं एक स्पोर्ट्स बाइक तो यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं 4 बेहतर ऑप्शन

By Bani KalraEdited By: Updated: Fri, 25 Aug 2017 03:22 PM (IST)
Hero Image
ये हैं 4 दमदार बाइक्स, जिनके लिए यूथ है दीवाना

नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आपका बजट 80 से 85 हजार के आस-पास है और आप एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह हम आपके लिये लेकर तीन ऐसी बाइक्स जो अपने सेगमेंट में तो हिट हैं ही, साथ ही इनकी परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है। देश में अब 160cc बाइक्स का सेगमेंट काफी पॉपुलर भी हो चुका है।

होंडा CB होर्नेट 160
कीमत: 81 हजार रुपये से शुरू

होर्नेट होंडा की एक स्पोर्टी बाइक है और इसे फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इसकी कसी हई बनावट आकर्षक है जो यूथ को लुभाने के लिए काफी है। वही इसकी फिट एंड फिनिश अच्छी कही जा सकती है। होर्नेट में 17 इंच के व्हील्स लगे है और दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी है। बाइक की टॉप 110 kmph है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 82 हजार रुपये से लेकर 86 हजार रुपये है।

  • होंडा CB होर्नेट 160 की इंजन डिटेल्स
  • इंजन: 162.71cc, 4वाल्व DTS-i
  • पॉवर: 15.6hp
  • टार्क: 14.76Nm
  • गियर:5 स्पीड मैन्युअल
  • माइलेज: 64 kmpl (कंपनी के मुताबिक)

यामाहा FZ-S
कीमत: 83 हजार रुपये

यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक्स FZ-S यूथ की पसंदीदा बाइक्स में से एक है। इस बाइक में 149cc का इंजन लगा है, जो 13.2PS की पॉवर और 12.8Nm का टॉर्क देता है। बाइक की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत कीमत 83 हजार रुपये रखी गयी है। यूथ की यह पसंदीदा बाइक है। लुक्स और परफॉरमेंस के मामले में भी यह यह बाइक निराश नहीं करती।

  • यामाहा FZ-S की इंजन डिटेल्स
  • इंजन: 149 cc, 4 स्ट्रोक
  • पॉवर: 13.2PS
  • टार्क: 12.8 Nm
  • गियर:5 स्पीड मैन्युअल
  • माइलेज: करीब 44-50 kmpl (स्टैण्डर्ड टेस्ट)


सुजुकी जिक्सर 160
कीमत: 77 हजार रुपये से शुरू

इस समय जिक्सरअपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है यूथ को यह सबसे अधिक भाती है। इसका मस्कुलर स्पोर्टी लुक्स और गजब की परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती। इसमें 17 इंच के व्हील्स लगे है। इतना ही नहीं सुजुकी ने इसमें SEP (सुजुकी एको परफॉरमेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से बाइक परफॉरमेंस के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देती है। बाइक का बैलेंस अच्छा है और खराब रास्तों पर इसके सस्पेंशन बेहतर ढंग से काम करते है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 77 हजार रुपये है।

  • सुजुकी जिक्सर की इंजन डिटेल्स
  • इंजन: 154.9cc
  • पॉवर: 14.8ps
  • टार्क: 14Nm
  • गियर:5 स्पीड मैन्युअल
  • माइलेज: 64 kmpl (कंपनी के मुताबिक)


TVS अपाचे 160
कीमत: 76 रुपये से शुरू

काफी लम्बे समय से TVS की अपाचे बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है और कंपनी ने भी कई बार इसके कुछ न कुछ नया किया ही है। बाइक का इंजन शक्तिशाली है। जिसकी वजह से इसकी पॉवर इम्प्रेस करती है वही इसका स्पोर्टी लुक्स यूथ को काफी लुभाता है। इसमें 17 इंच के टायर्स लगे हैं। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 76 हजार रुपये से लेकर 78 हजार रुपये है।

  • TVS अपाचे 160 की इंजन डिटेल्स
  • इंजन: 159.7 cc, 4 स्ट्रोक
  • पॉवर: 15.2 bhp
  • टार्क: 13.1 Nm
  • गियर:5 स्पीड मैन्युअल
  • माइलेज: करीब 44-50 kmpl(स्टैण्डर्ड टेस्ट)