Move to Jagran APP

Navratri 2022 में इन कारों पर मिल रहा छप्पर फाड़ के डिस्काउंट; बचा सकते हैं 54,000 रुपये, देखें ऑफर्स

Best Car Discount Offers नवरात्रि 2022 में कई शानदार डिस्काउंट ऑफर्स के साथ कार मॉडल्स को लाया जा रहा है। इसमें Renault Kwid Hyundai Grand i10 Nios Renault Triber Maruti Suzuki Celerio जैसे मॉडल्स के नाम आते हैं।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 09:30 AM (IST)
Hero Image
Best Car Discount Offers in Navratri 2022, See Offers
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Car Discount Offers: त्योहारी सीजन बस कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। ऐसे में कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। इसलिए अगर आप इस नवरात्रि में एक शानदार कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे मॉडल्स का नाम बता रहे हैं जिनपर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। साथ ही आप इनकी खरीद पर अधिकतम 54,000 रुपये तक बचा सकते हैं।

रेनो क्विड (Renault Kwid)

सितंबर महीने में अगर आप रेनो क्विड को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इस महीने कंपनी ने इसपर अधिकतम 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया है। इसमें कैश डिस्काउंट के रूप में 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 10 ,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। साथ ही क्विड के 1.0 लीटर वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 0.8 लीटर वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट है।

Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई अपनी सेल को बढ़ाने के लिए इस नवरात्रि ग्रैंड आई10 निओस पर जबरदस्त छूट दे रही है। सितंबर महीने में आपको ग्रैंड आई10 निओस पर 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। निओस की खरीद पर आपको 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है।

रेनो ट्राइबर (Renault Triber MPV)

इस महीने रेनो की ट्राइबर पर ब्रांड सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। इसकी कार की खरीद पर आप 50,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनेफिट के रूप में 25,000 तक का ऑफर और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट बेनेफिट मिल रहा है।

Maruti Suzuki Celerio

बेस्ट डिस्काउंट की लिस्ट में मारुति की सेलेरिओ पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट सितंबर महीने में कुल 54,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें एस-क्रॉस की तरह ही 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट केवल 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ आता है।

ये भी पढ़ें-

आम लोगों के लिए नहीं है ये कारें, जानिए 2022 में दुनिया की 5 सबसे लग्जरी गाड़ियां, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!

त्योहारी सीजन में Hyundai की गाड़ी खरीदने का सुनहरा मौका, इन मॉडल्स पर मिल रही है जबरदस्त छूट