इस धनतेरस घर लाएं बेस्ट माइलेज देने वालीं ये गाड़ियां, डीजल-पेट्रोल की टेंशन हो जाएगी खत्म
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक माइलेज देने वाली गाड़ियां मौजूद है। अगर आप इस त्योहारी सीजन अपने घर दमदार माइलेज देने वाली कार लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है।आज हम आपके लिए इन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 08:13 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Mileage Cars: त्योहारों का मौसम आ चुका है और लोगों ने भी अपने -अपने तरीके से शॉपिंग करनी शुरू कर दी है। लेकिन कुछ लोग दिवाली और धनतेरस के मौके पर अपने घर वाहन लागे है । अगर आपका भी प्लान इस दिवाली अपने घर माइलेज में दमदार कार लेने का हैं तो आज हम आपके लिए इन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है।
MARUTI ERTIGA
भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय वाहन में से एक मारुति अर्टिगा है । ये SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इसका इंजन 101bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। इसे HEARTECT प्लेटफॉर्म से सबसे अधिक फायदा हुआ है। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन के साथ आती है।
KIA CARENS
किआ MPV सेगमेंट में बिल्कुल नए मॉडल Carens के साथ प्रवेश कर चुका है। ये अपने मॉडल में सबसे विशाल मॉडल में से एक है। इसे 3 इंजन ऑप्शन 113 hp 1.5L पेट्रोल, 138bhp 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 113bhp, 1.5L टर्बो डीजल में पेश किया गया है। इसका एआरएआई माइलेज - 21.3kmpl डीजल है और सिटी एंड हाईवे - 16-17 kmpl और 20-21kmplहै।RENAULT TRIBER
रेनॉल्ट ने ट्राइबर के साथ सब 4 मीटर एमपीवी स्पेस में प्रवेश किया है। लेकिन कंपनी इसके स्परेस को बढ़ाने के लिए तीसरी पंक्ति की सीटों को पूरी तरह से हटा सकती है। यह CMF-A+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।यह 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 71bhp और 96Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसका एआरएआई माइलेज - 20 किमी/लीटर है और शहर और राजमार्ग - 15 किमी/लीटर और 17-18 किमी/लीटर है।