Move to Jagran APP

भारतीय बाजार में सबसे अधिक माइलेज देने वाली गाड़ियों की लिस्ट , यहां पढ़ें डिटेल्स

Best Mileage cars भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक माइलेज देने वाली कारें मौजूद है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए उन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 28 Dec 2022 06:20 PM (IST)
Hero Image
List of the most mileage efficient vehicles in the Indian market, read details here
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पेट्रोल डीजल की कीमत दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। बढ़ते कीमत के बीच अगर आप अपने लिए एक नई अधिक माइलेज देने वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं ।

Maruti Suzuki Celerio

भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर कई सालों से राज करते आ रही है। ये सबसे अधिक ईंधन कुशल कारों में से एक है। Celerio का VXi AMT वेरिएंट 26.68 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है, जबकि ZXi और ZXi+ AMT वेरिएंट 26 kmpl का माइलेज प्रदान करते हैं। ZXi+ मैनुअल वैरिएंट 24.97 kmpl की फ्यूल इकोनॉमी देता है। इसकी कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

Honda City e-HEV 

ये कुल 26.5 kmpl का माइलेज देती है। इसमें दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। भारत में 19.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) इसकी कीमत है। ई-सीवीटी सेडान 10 सेकंड के अंदर 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Wagon R

भारतीय बाजार में वैगनआर 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 7.08 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं।ये दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है। 67hp वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 90hp वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन। वैगन आर का सीएनजी वेरिएंट 34.04 किमी/किग्रा का शानदार माइलेज देता है।

Maruti Suzuki Dzire

ये 24.14 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। इसे 1.2-लीटर K12N पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाता है। इसे 5-स्पीड AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। भारत में मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत 6.24 लाख रुपये से शुरू होकर 9.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।

Maruti Suzuki Baleno / Toyota Glanza 

Maruti Suzuki Baleno और नई Toyota Glanza 22.94 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। इसमें 2.2-लीटर 4-सिलेंडर DualJet K12N पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 90hp का पावर आउटपुट देता है।मैनुअल ट्रांसमिशन वाला इंजन 22.35 kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज देता है, जबकि AMT यूनिट 22.94 kmpl का उच्च माइलेज प्रदान करता है।इसकी कीमत 6.35 लाख रुपये से 9.49 लाख रुपये के बीच है और नई ग्लैंजा की कीमत 6.39 लाख रुपये से 9.69 लाख रुपये है।

Renault Kwid

ये कार 22.0 kmpl की माइलेज प्रदान करता है। इसकी कीमत 4.64 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच (दोनों कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं)। भारत में सबसे अधिक ईंधन कुशल कारों में से एक है। इसमें दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। एक 54hp के साथ 0.8-लीटर और 68hp के साथ 1.0-लीटर, Kwid हैचबैक AMT गियरबॉक्स के साथ आती है।

Maruti Suzuki Alto

मारुति की ये कार 22.05 kmpl माइलेज देती है। इसमें 0.8-लीटर इंजन का इस्तेमाल होता है।भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.03 लाख रुपये तक जाती है ।

ये भी पढ़ें-

Upcoming MPVs : ऑटो एक्सपो 2023 में होगी ये एमपीवी पेश, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास

भीड़ में सबसे अलग रही Bajaj की ये बाइक, अब खत्म हो जाएगा इसका सफर