Move to Jagran APP

इस साल भारत में 4 नई छोटी कारें होने जा रही हैं लॉन्च, देखिये पूरी लिस्ट

इस साल भारत में जो गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं उन्ही के बारे में हम आपको डिटेल्स बता रहे हैं।

By Bani KalraEdited By: Updated: Sun, 29 Jul 2018 08:00 PM (IST)
Hero Image
इस साल भारत में 4 नई छोटी कारें होने जा रही हैं लॉन्च, देखिये पूरी लिस्ट
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में इस साल के अंत तक कई कारें लॉन्च होने जा रही हैं कुछ गाड़ियों के बारे में तो लगातार अपडेट मिल रहे हैं। इस साल भारत में जो गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं उन्ही के बारे में हम आपको डिटेल में बता रहे हैं। आइये जानते हैं।

फॉक्सवैगन की नई पोलो: फॉक्सवैगन अपनी नेक्सट जनरेशन पोलो को इस साल के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है। नई पोलो अपने मौजूदा मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं होगी। बात कार कार के इंजन की करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पोलो में 1.0 लीटर TSi, 1.5 लीटर TSi और 1.6 लीटर TDi इंजन का विकल्प मिलेगा। इसके परफॉर्मेंस वेरिएंट GTi में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो करीब 200PS की पावर देगा। भारतीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो: ऑटो का नया मॉडल इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारों की माने तो नई ऑल्टो में इस बार काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इस बार कार में सेफ्टी पर भी ज्यादा ध्यान दिया गया है। कार को ज्यादा सेफ बनाने के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी और इक्विपमेंट जोड़े जा सकते हैं। नई ऑल्टो में 796cc का 5 स्पीड मैन्युअल और ऑप्शनल CVT इंजन दिया जाएगा। सिटी में कार का माइलेज 19kmpl और हाइवे पर 23kmpl बताया गया है। इस नई ऑल्टो की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

मारुति सुजुकी वैगन-आर: नई वैगन-R काफी दिनों से चर्चा में है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसका नया डीजल मॉडल भारत में लॉन्च होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी वैगन-R का डीजल मॉडल जल्द लॉन्च कर सकती है, हालांकि कंपनी की तरफ से इस पर कोई जानकारी नहीं मिली है। इंजन की बात करें तो कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन शामिल किया जा सकता है जो 84bhp की पावर के साथ 115nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) दोनों ऑप्शन्स दिये जा सकते हैं। कंपनी नई वैगन-आर के साथ CNG ऑप्शन भी दे सकती है। कंपनी वैगन-R को सीटर में भी लॉन्च करेगी।

हुंडई की नई सैंट्रो: हुंडई अपनी नई सेंट्रो को इस साल भारत में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस कार को दिल्ली में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। टेस्टिंग के दौरान ली गई तस्वीर से पता चलता है कि यह हुंडई सैंट्रो का टॉप मॉडल है। कार में रियर विंडशिल्ड वायपर के साथ ब्लॉक हेडलैंप्स और हाई माउंटेड टेललैंप्स दिए गए हैं। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है।