Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बाइक खरीदने के लिए 80 हजार रुपए का है बजट तो ये हैं बढ़िया ऑप्शन

अगर आपका बजट 80 हजार रुपये है और चाहते हैं एक ऐसी बाइक जिसका लुक्स और परफॉरमेंस दमदार हो तो आपके लिए हम लेकर आये हैं ये 3 बड़े ऑप्शन

By Bani KalraEdited By: Updated: Tue, 26 Sep 2017 06:03 PM (IST)
Hero Image
बाइक खरीदने के लिए 80 हजार रुपए का है बजट तो ये हैं बढ़िया ऑप्शन

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्पोर्ट्स बाइक्स हमेशा ही यूथ को आकर्षित करती रही हैं, इसलिए टू-व्हीलर्स कंपनियां भी इस सेगमेंट में ज्यादा दाव खेल रही हैं। अगर आपका बजट 80 हजार रुपये है और चाहते हैं एक ऐसी बाइक जिसका लुक्स और परफॉरमेंस दमदार हो तो आपके लिए हम लेकर आये हैं ये 3 बड़े ऑप्शन...

एक्सपर्ट की राय
ऑटो एक्सपर्ट रंजॉय मुखर्जी की माने तो इस समय TVS की अपाचे इस सेगमेंट की बेस्ट बाइक है, इसकी परफॉरमेंस काफी इम्प्रेस करती है। डेली यूज के लिए भी यह बाइक्स निराश नहीं करती। इसके अलावा बजाज पल्सर और सुजुकी जिक्सर भी अच्छा परफॉर्म करती हैं लेकिन मैं अपाचे खरीदने की सलाह दूंगा। अपाचे सीरिज में 160, 180 और अब 200cc इंजन वाले ऑप्शन भी आ चुके हैं।

बजाज पल्सर 160NS
बजाज ऑटो ने अपनी नई पल्सर 160NS को लॉन्च कर दिया है। लुक्स और स्टाइल के मामले में नई पल्सर NS160 अब एक कदम आगे बढ़ गयी है। इसका ड्यूल टोन स्टाइल यूथ को लुभा सकता है। इंजन की बात करें तो बाइक में 160cc DTS-i इंजन जो पावर देता है। 15.5PS की और इसका मैक्सिमम टार्क 14.6NM है। अच्छी ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट टायर में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक लगा है बाइक के दोनों टायर्स 17 इंच में हैं। यह बाइक ब्लू, रेड, और ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगी। बाइक का फ्यूल टैंक 12 लीटर का है। जबकि इसका कर्ब वजन 142 किलोग्राम है। बजाज ने नई पल्सर NS160 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत

78,368 रुपये रखी है
इंजन: 159.7 cc, 4 स्ट्रोक
पावर: 15.5PS
टार्क: 14.6NM
गियर: 5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज: करीब 50 kmpl(स्टैण्डर्ड टेस्ट)


सुजुकी जिक्सर 160
जिक्सर एक ऐसी बाइक है जिसने भारत में सुजुकी को एक नया प्लैटफॉर्म दिया, जिक्सर आते ही मार्किट में छा गई, और उसके बाद कंपनी ने इसके कई वेरिएंट्स भी पेश किये। जिक्सर का मस्कुलर स्पोर्टी लुक्स और गजब की परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती। इसमें 17 इंच के व्हील्स लगे है। इतना ही नहीं सुजुकी ने इसमें SEP (सुजुकी एको परफॉरमेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से बाइक परफॉरमेंस के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देती है। बाइक का बैलेंस अच्छा है और खराब रास्तों पर इसके सस्पेंशन बेहतर ढंग से काम करते है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 77 हजार रुपये है।

इंजन: 154.9cc
पॉवर: 14.8ps
टार्क: 14Nm
गियर:5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज: 64 kmpl (कंपनी के मुताबिक)


TVS अपाचे 160
TVS की अपाचे काफी लम्बे समय से बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है और कंपनी ने भी कई बार इसके कुछ न कुछ नया किया है। बाइक का इंजन शक्तिशाली है जिसकी वजह से इसकी पावर इम्प्रेस करती है, वही इसका स्पोर्टी लुक्स यूथ को काफी लुभाता जरूर है लेकिन अभी भी यहां नयेपन की जरूरत है। इसमें 17 इंच के टायर्स लगे हैं। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 76 हजार रुपये से लेकर 78 हजार रुपये है।

इंजन: 159.7 cc, 4 स्ट्रोक
पॉवर: 15.2 bhp
टार्क: 13.1 Nm
गियर:5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज: करीब 44-50 kmpl(स्टैण्डर्ड टेस्ट)