Move to Jagran APP

Best selling SUVs: बिक्री के मामले में टॉप पर रही ये एसयूवी, दमदार परफॉर्मेंस और एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस

Best selling SUV September 2023 सितंबर महीने में Tata की Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। कंपनी ने इस कार की कुल 15325 यूनिट्स सेल की हैं। इसके लुक और फीचर्स के कारण लोग पसंद करते हैं। Tata की Punch भी भारतीय बाजार में अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है। कंपनी ने पिछले महीने इसके कुल 13045 यूनिट्स बेचे हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 11 Oct 2023 12:30 PM (IST)
Hero Image
Best selling SUVs: सबसे अधिक सेल हुई Tata की Nexon
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। पिछले महीने जहां टाटा ने अपने Nexon के सबसे अधिक यूनिट्स सेल किए थे तो मारुति, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियां भी कुछ कम नहीं दिखी। इन्होंने भी अधिक एसयूवी की सेल की है। चलिए आपको बताते हैं किस कंपनी ने कितने यूनिट्स की एसयूवी सेल की है।

Tata Nexon

पहले नंबर पर सबसे अधिक Tata की बिकने वाली Nexon है। कंपनी ने इस कार की कुल15,325 यूनिट्स सेल हुई है। इसके लुक और फीचर्स के कारण लोग इसे अधिक पसंद करते हैं। Tata Nexon facelift में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम,10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट भी मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत  8.09 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki brezza

Maruti भारतीय बाजार में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, कंपनी ने इस कार की कुल 15,001 यूनिट्स की सेल की है। इसकी कीमत 10.96 लाख रुपये, 12.36 लाख रुपये 12.52 लाख रुपये, 13.80 लाख रुपये और 13.96 लाख रुपये है। 

Tata Punch

तीसरे नंबर पर टाटा की माइक्रो एसयूवी है। टाटा पंच भारतीय बाजार में अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है। कंपनी ने सितंबर में इस कार की कुल 13,045 यूनिट्स यूनिट्स की सेल की है। इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल मिलता है।

Hyundai creta

भारतीय बाजार में हुंडई की बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा सबसे अधिक बिकती है। आपको बता दें सितंबर में इस कार की कुल 12,717 यूनिट्स सेल हुई है। जबकि वेन्यू की 12,204 यूनिट्स की सेल हुई थी। इस एसयूवी की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है। एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट मिलता है।

Mahindra Scorpio n

लिस्ट में पांचवें नंबर पर सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन और क्लासिक है। आपको बता दें, इसकी कुल 11,846 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं, बोलेरो की कुल 9,519 यूनिट्स की सेल हुई है।डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो,वायरलेस चार्जिंग, एक MID यूनिट के साथ एक डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड, छह एयरबैग, रूफ-माउंटेड स्पीकर मिलता है। इस कार की कीमत 13.05 लाख रुपये से 21.56 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें-

Mahindra 5-Door Thar टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें 3-डोर थार से कितनी होगी अलग

Hyundai Cars Waiting Period 2023: त्यौहार से पहले हुंडई फैन्स के लिए खुशखबरी, कम हुआ इस कार का वेटिंग पीरियड