Move to Jagran APP

Bharat Mobility 2025 में पेश हो सकते हैं कई स्‍कूटर और बाइक्‍स, TVS से लेकर Yamaha तक लाएंगे ये वाहन

भारत में जनवरी 2025 में ऑटोमोबाइल जगत का सबसे बड़े कार्यक्रम Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई प्रमुख वाहन निर्माता हिस्‍सा लेंगे। इस कार्यक्रम में निर्माताओं की ओर से कई नए स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। किस कंपनी की ओर से किस स्‍कूटर या बाइक को लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 20 Nov 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
Bharat Mobility 2025 में किन किन दो पहिया वाहनों को पेश किया जा सकता है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जनवरी 2025 में Bharat Mobility Global Expo 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई निर्माताओं की ओर से अपने वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। कार्यक्रम में किन दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से किस तरह के स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

TVS ला सकती है CNG Jupiter

टीवीएस की ओर से Bharat Mobility 2025 के दौरान कुछ नए वाहनों को पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें सबसे खास TVS Jupiter का CNG वर्जन हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से Flex Fuel से चलने वाली बाइक को भी शोकेस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- TVS कर रही है EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी, Bharat Mobility 2025 में पेश कर सकती है दो नए स्‍कूटर

Ola लाएगी नई जेनरेशन स्‍कूटर

ओला की ओर से मौजूदा समय में जेनरेशन-2 पर बनाए गए स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। लेकिन कंपनी ने 15 अगस्‍त 2024 को ही इस बात की जानकारी दी थी कि वह जल्‍द ही जेनरेशन-3 पर बनाए गए स्‍कूटर्स को ऑफर कर सकती है। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कंपनी की ओर से भारत मो‍िबिलिटी में नई जेनरेशन स्‍कूटर्स को दिखाया जा सकता है। साथ ही कंपनी खुद के बनाए बैटरी सेल को भी यहां शोकेस कर सकती है।

Suzuki ला सकती है Electric Scooter

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी की ओर से भी Bharat Mobility 2025 के दौरान कई वाहनों को पेश किया जा सकता है। इनमें सबसे खास कंपनी का पहला Electric Scooter हो सकता है। इसे Suzuki Access के प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है।

Hero ला सकती है नई बाइक्‍स

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी भारत मोबिलिटी में कई बेहतरीन दो पहिया वाहनों को दिखाया जा सकता है। इनमें उन बाइक्‍स को भी शामिल किया जाएगा जिनको इटली के मिलान में शोकेस किया गया है। इनमें नई Karizma, Xpulse के साथ ही Vida के दो नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर भी शामिल हैं।

Yamaha भी लॉन्‍च करेगी सुपरबाइक

यामाहा की ओर से भी भारत मोबिलिटी के दौरान कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से यहां पर 700 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्‍च भी किया जा सकता है।

Honda भी लाएगी नई तकनीक वाले स्‍कूटर

होंडा की ओर से नवंबर में ही पहले Electric Scooter के तौर पर Activa Electric को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी के दौरान कंपनी की ओर से कुछ और वाहनों के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाया जा सकता है, जिनमें Honda Dio और Honda Shine जैसी बाइक्‍स भी शामिल हो सकती हैं।

Ather भी कर रही तैयारी

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता Ather की ओर से भी भारत मोबिलिटी के दौरान मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ ही कुछ और वाहनों को पेश किया जा सकता है।

किसी भी कंपनी की ओर से अभी भारत मोबिलिटी में अपने वाहनों के लॉन्‍च को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कंपनियों की ओर से इन वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Bharat Mobility 2025: दिल्ली में तीन जगहों पर आयोजित होगा Auto Expo, कैसा रहेगा पूरा शेड्यूल, पढ़ें पूरी खबर