Move to Jagran APP

Bharat Mobility Global Expo अगले महीने 1 से 3 फरवरी के बीच होगा आयोजित, Bharat Mandapam में सजेगा मंच

1-3 फरवरी 2024 के बीच दिल्ली के भारत मंडपम में Bharat Mobility Global Expo का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग फल-फूल रहा है क्योंकि देश पैसेंजर वाहनों के लिए तीसरा सबसे बड़ा सेंटर होने के अलावा दुनिया में दोपहिया वाहनों का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है जिसने देश को टॉप-5 इकॉनोमी वाली कंट्री की सूची में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 09 Jan 2024 10:13 AM (IST)
Hero Image
Bharat Mobility Global Expo का शेड्यूल आ गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 1-3 फरवरी 2024 के बीच दिल्ली के भारत मंडपम में Bharat Mobility Global Expo का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIAM), ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA), ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA), सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) और NASSCOM जैसे उद्योग निकायों द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है। आइए, पूरे शेड्यूल के बारे में जान लेते हैं।

Bharat Mobility Global Expo का शेड्यूल 

तीन दिन की इस एक्सिबिशन में एसीएमए ऑटोमैकेनिका, ऑटो शो, टायर एक्सिबिशन, नवीनतम इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का प्रदर्शन, ड्रोन, बैटरी, चार्जिंग स्टेशन, विभिन्न ऊर्जा स्रोत और एडवांस सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशन सहित कई तरह के प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके अलावा ईवी, हाइब्रिड वाहन, हाइड्रोजन, सीएनजी/एलएनजी, इथेनॉल/जैव ईंधन और संबंधित ऑटोमोटिव व सूचना प्रौद्योगिकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले एक बार फिर स्पॉट हुई 4th Gen Kia Carnival, जानें किन खूबियों के साथ देगी दस्तक

खास होंगे ये प्रोग्राम

इसके अलावा प्रदर्शनी में इंफोर्मेटिव सेशन, वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस, सम्मेलनों, सीईओ राउंडटेबल और बिजनेस टू बिजनेस (B2B),गवर्मेंट टू गवर्मेंट(G2G) और व्यवसाय-से-उपभोक्ता (B2C) सहित विभिन्न इंटरैक्शन द्वारा पूरा किया जाएगा।

भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग फल-फूल रहा है, क्योंकि देश पैसेंजर वाहनों के लिए तीसरा सबसे बड़ा सेंटर होने के अलावा दुनिया में दोपहिया वाहनों का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है, जिसने देश को टॉप-5 इकॉनोमी वाली कंट्री की सूची में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा, देश में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Tata Punch EV को इन वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन में कर सकते हैं बुक, जबरदस्त फीचर्स और रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च

Bharat Mobility Expo के लिए पंजीकरण कैसे करें

सभी इच्छुक आगंतुक इस आगामी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जो 1 फरवरी से 3 फरवरी तक भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है। पंजीकरण प्रक्रिया काफी सुविधाजनक और सरल है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप बुक कर सकते हैं।