Move to Jagran APP

Bharat NCAP की होगी 15 दिसंबर से शुरुआत, सबसे पहले इस पॉपुलर कार की होगी क्रैश टेस्टिंग

Hyundai Tucson पहले भी यूरो एनकैप और लेटिन एनकैप के सामने क्रैश टेस्ट से गुजर चुकी है। इस क्रैश टेस्ट में जहां यूरो एनकैप को 5 स्टार सेफ्टी रोटिंग मिली थी वहीं लैटिन एनकैप में अच्छा प्रदर्शन नहीं था। जहां ये गाड़ी आदर्श स्कोर हासिल नहीं कर पाई। क्योंकि इसमें सख्त परीक्षण प्रोटोकॉल हैं। अब देखना है कि क्या ये गाड़ी भारत एनकैप में बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी या नहीं?

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 03 Nov 2023 10:42 AM (IST)
Hero Image
Bharat NCAP will start from December 15, 2023
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत एनकैप की शुरूआत 15 सितंबर से होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत एनकैप अपना उद्घाटन हुंडई की पॉपुलर कार Hyundai Tucson से करेगी। हालांकि अभी पहली कौन सी गाड़ी होगी जिसका क्रैश टेस्ट सबसे पहले होगा इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ समय पहले तक कयास लगाया जा रहा था कि टाटा हैरियर और सफारी क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली पहले कार होगी। अब सवाल उठता है कि भारत एनकैप में जाने वाली हुंडई ट्यूसों का कैसा परिणाम रहेगा, तो इसका जवाब आपको इस खबर के माध्यम से मिलने वाला है।

हुंडई ट्यूसों को भारत एनकैप में 5 स्टार रेटिंग मिल सकती है।

इस एसयूवी में 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी और सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ तीन-पॉइंट सीटबेल्ट मिल सकते हैं। वहीं Tucson के टॉप वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी की (ADAS) सेफ्टी फीचर भी मिलता है।

पहले भी क्रैश टेस्ट के जा चुकी है ये गाड़ी

Hyundai Tucson पहले भी यूरो एनकैप और लेटिन एनकैप के सामने क्रैश टेस्ट से गुजर चुकी है। इस क्रैश टेस्ट में जहां यूरो एनकैप को 5 स्टार सेफ्टी रोटिंग मिली थी, वहीं लैटिन एनकैप में अच्छा प्रदर्शन नहीं था। जहां ये गाड़ी आदर्श स्कोर हासिल करने में विफल रही क्योंकि इसमें सख्त परीक्षण प्रोटोकॉल हैं।

BNCAP के फायदे

भारत एनकैप (BNCAP) के आने से हमारी निर्भरता रेटिंग के लिए विदेशों पर नहीं रहेगी यानी देश में ही गाड़ियों की टेस्टिंग हो जाएगी और उन्हें रेटिंग दे दी जाएगी। भारत एनसीएपी को शुरू करने के लिए ड्रॉफ्ट जीएसआर नोटिफिकेशन (GSR Notifications) को नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं इसके कारण देश का ऑटो सेक्टर भी आत्मनिर्भर बनेगा।