Hydrogen Era: भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली कॉन्सेप्ट बस हुई पेश, जानें क्या है खास
भारतबेंज के अलावा अशोक लीलैंड और टाटा मोटर्स भी हाइड्रोजन से चलने वाले कॉमर्शियल व्हीकल पर काम कर रही हैं। जबकि टाटा को अपनी हाइड्रोजन-संचालित बसों के लिए सड़क-योग्यता प्रमाणपत्र पहले ही मिल चुका है टाटा अपने एक ट्रक में रिलायंस द्वारा विकसित हाइड्रोजन पावरट्रेन का परीक्षण कर रहा है। आइये जानते हैं भारत बेंज हाइड्रोजन कॉन्सेप्ट बस में क्या है खास?
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 24 Jul 2023 10:33 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतबेंज ने रिलायंस द्वारा विकसित हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक द्वारा संचालित भारत की पहली इंटरसिटी बस के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है। ये देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली कॉन्सेप्ट बस है, जिसे आने वाले समय भारतीय सड़कों पर उतारा जाएगा। आइये जानते हैं इस कॉन्सेप्ट बस में क्या है खास?
गोवा में आयोजित G20 के तहत चौथी ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह की बैठक के दौरान हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया गया है। यह 127 किलोवाट की आउटपुट और 105 किलोवाट की पॉवर जेनरेट करती है। अगर डीजल इंजन की लिहाज से बात करें तो यह 300 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है। रेंज की बात करें तो ये गाड़ी 400 किलोमीटर तक चलने का दावा कर रही है। जो इंटरसिटी में चलने के लिए पर्याप्त है। भारतबेंज हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस अभी भी अपने कॉन्सेप्ट स्टेज में है। कंपनी के मुताबिक, अगले 12 महीनों में इसका व्यापक परीक्षण किया जाएगा।
भारतबेंज के अलावा, अशोक लीलैंड और टाटा मोटर्स भी हाइड्रोजन से चलने वाले कॉमर्शियल व्हीकल पर काम कर रही हैं। जबकि टाटा को अपनी हाइड्रोजन-संचालित बसों के लिए सड़क-योग्यता प्रमाणपत्र पहले ही मिल चुका है, टाटा अपने एक ट्रक में रिलायंस द्वारा विकसित हाइड्रोजन पावरट्रेन का परीक्षण कर रहा है।