Ather 450S और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस महीने मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
दिसंबर 2023 में Ather 450S और Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम 24000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध होंगे। इच्छुक ग्राहक इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 6500 रुपये तक के नकद लाभ के साथ-साथ कॉर्पोरेट ऑफर लाभ में 1500 रुपये का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। Ather 450S को 115 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 14 Dec 2023 06:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता Ather Energy ने हाल ही में दिसंबर 2023 के लिए अपने Ather Electric December प्रोग्राम की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, ईएमआई इंटरेस्ट सेविंग और फ्री एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश कर रही है। आइए, इसके बारे में जा लेते हैं।
डिस्काउंट
दिसंबर 2023 में Ather 450S और Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम 24,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध होंगे। इच्छुक ग्राहक इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 6500 रुपये तक के नकद लाभ के साथ-साथ कॉर्पोरेट ऑफर लाभ में 1500 रुपये का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें Ather Electric December प्रोग्राम के हिस्से के रूप में 5000 रुपये भी शामिल हैं। ये ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक वैध हैं।फायनेंशियल ऑफर
इसके अलावा, ग्राहक प्रति वर्ष 5.99% ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं, जिससे ईएमआई ब्याज पर 12,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। 450X और 450S मॉडल की खरीद पर जीरो डाउन पेमेंट और 60 महीने की ईएमआई भी उपलब्ध है। इस पैकेज में एक वारंटी शामिल है, जो बैटरी को 5 साल या 60 हजार किमी तक सुरक्षित रखती है। इसके अतिरिक्त इसे 70 प्रतिशत स्टेट-ऑफ-हेल्थ (SoH) गारंटी मिलती है।
Ather 450S और Ather 450X में क्या खास
Ather 450S को 115 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है। 450S एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर में फॉलसेफ, पार्कअसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) और कोस्टिंग रीजेन जैसे फीचर्स मिलते हैं।इसके अलावा, 450X दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें एक 2.9 kWh और एक 3.7 kWh विकल्प शामिल है। Ather 450S की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और प्रमाणित रेंज 150 किमी है। साथ ही इसमें गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, पार्कअसिस्ट, ऑटोहोल्ड और फॉलसेफ के साथ 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन मिलता है।
यह भी पढ़ें- 2024 Kia Sonet First Look Review: नया डिजाइन और ADAS जैसे बेहतरीन फीचर्स, जानिए कितनी स्मार्ट हो गई नई सोनेट