Cruiser Bikes : अब जल्दी -जल्दी पेट्रोल भरवाने से मिलेगा छुटकारा! घर ले आए ये सबसे बड़ी फ्यूल टैंक वाली बाइक
Cruiser Bikes अगर आप लंबे ट्रिप करने के शौकीन हैं तो आपके लिए बड़ें फ्यूल टैंक वाली बाइक शानदार रहेगी। आज हम आपको शानदार क्रूजर बाइक के बारें में बताने जा रहे हैं जो बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है ।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 05 Nov 2022 11:38 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपको अपनी बाइक से लंबी ट्रिप करने की आदत है और आप छोटे फ्यूल टैंक वाले बाइक से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए बड़े फ्यूल टैंक वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें से आप एक अच्छा ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
Royal Enfield Meteor 350
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड सबसे अधिक युवाओं के दिलों पर राज करती है। लोग सबसे अधिक इसके लुक और स्टाइल की वजह से पसंद करते है। यह बाइक कुल 6 वेरिएंट्स में आती है। Royal Enfield Meteor 350 में 15 लीटर का बड़ा पेट्रोल टैंक मिलता है। ये बाइक 41.88 किलोमीटर प्रति लीटर की ARAI द्वारा प्रमाणित रेंज देती है। ये बाइक बिना रुके 628.2 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 2.01 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 2.19 लाख रुपये तक जाती है।
Honda CB350RS
इस बाइक का डिजाइन लोगों को काफी पसंद आता है। इसके साथ ही ये बाइक माइलेज में काफी दमदार है। कंपनी ने इस बाइक को कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया बै। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.। ये बाइक 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। अगर इसका फ्यूल टैंक पूरी तरह से भरा हुआ है तो ये बिना रुके 687 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये है।Jawa 42
क्रूजर बाइक के सेगमेंट लिस्ट में जावा 42 शामिल है जो दमदार इंजन के साथ आती है। इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है। ये केवल एक ही वेरिएंट में आती है। इसमें एक 14 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक मिलता है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 37 किलोमीटर तक चल सकती है। इसको एक बार फुल करके आप 518 किलोमीटर चला सकते है। इस बाइक कीमत 1.93 लाख रुपये है।