Bike Chain Care Tips: बाइक की चेन कब बदलनी चाहिए? परफार्मेंस बढ़ाना है तो काम आएगी ये सलाह
अगर आप समय-समय पर Chain की सफाई करेंगे तो Chain set की लाइफ थोड़ी ज्यादा बढ़ जाएगी एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा करने से करीब 20 फीसद Chain की लाइफ बढ़ जाती है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि हर 20000 किलोमीटर पर Chain set चेंज करना होता है। इसके अलावा बहुत से चीजें हैं जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 24 Jun 2023 09:21 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वैसे तो बाइक के सभी जरूरी हिस्सों की साफ-सफाई और सर्विस बेहद जरूरी होती है, लेकिन बाइक की चेन की सफाई काफी जरूरी मानी गई है। इसको साफ करने के लिए किसी लोकल मेकैनिक की जरूरत नहीं पड़ती है इसे आप घर बैठे साफ कर सकते हैं। आइये जानते हैं बाइक के चेन को साफ करने के सही समय और कितने समय में इसके सेट को चेंज करवाना चाहिए इसके बारे में।
बाइक के चेन को साफ करने का सही समय?
सही मायनों में देखा जाए तो बाइक की chain को हर 600-700 किलोमीटर पर साफ़ करना बेहद जरूरी होता है यदि आप ऐसा करते हैं तो बाइक की परफॉरमेंस में भी सुधार आता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि जो लोग रोजाना 800 किलोमीटर के बाद chain को साफ़ करते रहना चाइये करते हैं।