Bike Mileage Tips : महसूस नहीं होगी नई बाइक की कमी, इन टिप्स से बढ़ा सकते हैं पुरानी मोटरसाइकिल का माइलेज
जब नई बाइक लेते हैं तो वो काफी अच्छी माइलेज देती है लेकिन जैसे -जैसे बाइक पुरानी होने लगती है माइलेज कम देती है। अगर आप चाहते हैं आपकी पुरानी बाइक भी माइलेज नए की तरह दे तो आज से ही अपनाए ये टिप्स ।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 27 Nov 2022 10:02 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bike Mileage Tips : अगर आपकी मोटरसाइकिल पुरानी हो चुकी है और आप चाहते हैं कि आपकी बाइक फीर से पहले की तरह माइलेज दे तो आज से ही आप इन टिप्स को अपनाकर अपनी बाइक को नए जैसे बना सकते हैं।
समय पर बाइक की सर्विसिंग कराए
अगर आप चाहते हैं आपकी बाइक माइलेज अच्छी दे तो समय पर अपनी मोटरसाइकिल की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े । सर्विसिग से आपकी बाइक में कोई भी खराबी होगी तो मैकेनिक पहले से पहचान लेगा और आपकी बाइक की खराबी को समय रहते ही ठीक कर देगा।
अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें
इंजन सबसे अहम भूमिका निभाता है इसलिए जब भी आप सर्विसिंग करवाने जाए तो इंजन ऑयल अच्छे क्वालिटी का ही इस्तेमाल करें । इस बात का आपको जरूर ध्यान देना है । बाइक के माइलेज पर इंजन ऑयल का साफ असर पड़ता है।इन छोटी- छोटी बातों का रखें ख्याल
हमेशा बाइक चलाते समय स्पीड का जरूर ख्याल रखें इसका साफ असर बाइक के माइलेज पर पड़ता है।
ट्रैफिक के समय आप इंजन को बंद कर दे ताकि इससे आपकी ईंधन की बचत भी हो सकती है।
समय -समय पर टायर के प्रेशर की जांच करते रहे ताकि आपकी बीच रास्ते में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।