Bike Sale: 400 से 500 सीसी वाली बाइक्स की August 2024 में रही मांग, हुई 13 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
भारत में बड़े इंजन और फीचर्स के साथ आने वाली बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। पिछले कुछ समय से 350 से ज्यादा बड़े और 500 सीसी तक के सेगमेंट में कई कंपनियों की ओर से बाइक्स को पेश किया गया है। बीते महीने में 350 से बड़ी और 500 सीसी तक के सेगमेंट की किस बाइक की बाजार में सबसे ज्यादा मांग रही है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की ओर से August 2024 के दौरान देश में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 350 से ज्यादा बड़े इंजन के साथ 500 सीसी तक के सेगमेंट में किस कंपनी ने किस बाइक की बिक्री की है। हम इस खबर में आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
भारतीय बाजार में लगातार वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। सामान्य फीचर्स और कम कीमत के साथ ही ज्यादा फीचर्स और महंगी बाइक्स को भी देश में काफी पसंद किया जा रहा है। सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक August 2024 के दौरान देशभर में 350 सीसी से ज्यादा बड़ी और 500 सीसी तक के सेगमेंट में वाहनों की कुल बिक्री 13100 यूनिट्स रही है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस सेगमेंट में 8773 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
यह भी पढ़ें- Apple iPhone 16 Pro Max से कम कीमत में आती हैं 5 बाइक, लिस्ट में Hero, Bajaj, Honda की मोटरसाइकिल शामिल
नंबर-1 पर Bajaj
देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की ओर से इस सेगमेंट में कई विकल्प उपलब्ध करवाए जाते हैं। कंपनी की ओर से पल्सर, डोमिनार के साथ ही केटीएम, हस्कवर्ना और ट्रॉयम्फ की बाइक्स भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जाती हैं। August 2024 में इन बाइक्स की कुल बिक्री 7306 यूनिट्स रही है। जबकि पिछले साल August महीने में कंपनी ने 4887 यूनिट्स की बिक्री की थी।
Royal Enfield दूसरे नंबर पर
बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की ओर से भी 350 से 500 सीसी सेगमेंट में गुरिल्ला, हिमालयन जैसी बाइक्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी की बाइक्स को August 2024 में 4304 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने पिछले साल 3856 यूनिट्स की बिक्री की थी।तीसरे नंबर पर Hero Motocorp
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी इस सेगमेंट में एक्स440 हॉर्ले डेविडसन और Maverick 440 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इन बाइक्स की बीते महीने में 1055 यूनिट्स की बिक्री हुई है।