Two-Wheelers Launched In August 2024 अगस्त 2024 का महीना गाड़ियों की लॉन्चिंग को लेकर बेहद व्यस्त रहा। इस महीने की शुरूआत से लेकर आखिरी तक कोई न कोई बाइक लॉन्च होती रही। जिसमें TVS Jupiter 110 स्कूटर से लेकर Ducati Multistrada V4 RS बाइक शामिल है। इसके साथ ही ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में BSA गोल्ड स्टार से भारत में वापसी की है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त 2024 में कई गाड़ियों ने भारतीय मार्केट में एंट्री की, चाहे वो 4-व्हीलर हो या फिर टू-व्हीलर। अगस्त महीने में टाटा कर्व ईवी, सिट्रोन बेसाल्ट से लेकर महिंद्रा थार तक लॉन्च हुई। इसकी तरह अगस्त में TVS Jupiter, BSA गोल्ड स्टार से लेकर डुकाटी तक की टू-व्हीलर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगस्त महीने में कौन-कौन सी टू-व्हीलर लॉन्च हुई।
TVS जुपिटर 110 को 22 अगस्त को भारत में लॉन्च किया गया। इसे पूरी तरह से नए डिजाइन और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें नया 113.3cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.02PS और 9.2Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपये है।
BSA Gold Star
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में BSA गोल्ड स्टार के लॉन्च के साथ वापसी की है। इसमें 652cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 45.6PS की पावर और 55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे भारत में 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,99,990 रुपये है।
2024 Hero Glamour
हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल हीरो ग्लैमर को नए कलर स्कीम और अपग्रेड के साथ 23 अगस्त को लॉन्च किया है। अपडेट की गई बाइक में बाकी सभी फीचर्स पुराने ही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 83,598 रुपये से शुरू होकर 87,598 रुपये तक रखी गई है।
Ola Roadster Range
अगस्त महीने में ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। इसके तीन वेरिएंट को पेश किया गया है, जो रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो है। इन सभी को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया है। इसके Ola Roadster Range की एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपये है।
Triumph Daytona 660
ट्रायम्फ ने डेटोना 660 को लॉन्च किया है। यह एक स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। यह 660cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड तीसरी बाइक है। इसमें 660cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 95PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 9,72,450 रुपये है।
Ducati Multistrada V4 RS
डुकाटी इंडिया ने शानदार Ducati Multistrada V4 RS को भारत में लॉन्च किया है। इसमें 1,103cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 177 bhp की पावर और 118 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक को 29 अगस्त को लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 38.40 लाख रुपये है।
Ducati Hypermotard 950 SP
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 एसपी को 8 अगस्त को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें 937 cc एल-ट्विन इंजन है, जो 114 bhp और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत हाइपरमोटर्ड 950 RV से 3 लाख रुपये ज्यादा है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 19.05 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- सितंबर में लॉन्च होंगी ये बाइक और स्कूटर, लिस्ट में Hero Destini और New Jawa शामिल