Move to Jagran APP

Bikes Under 10 Lakh: देश में बिकने वाली हाई परफार्मेंस बाइक, रोड पर निकलते ही मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग

अगर आपका बजट 5 लाख से लेकर 10 लाख के अंदर है तो आप देश में बिकने वाली सबसे हाइ-परफार्मेंस बाइक को अपने घर ले आ सकते हैं। यहां उन टॉप बाइक्स के बारे में बताया गया है। (जरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 16 May 2023 12:42 PM (IST)
Hero Image
10 लाख के अंदर आती हैं ये प्रीमियम बाइक्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बाइक लवर्स को high-performing मोटरसाइकिल काफी अट्रैक्ट करती है। यह एक ऐसा सेगमेंट है, जिसकी बिक्री इंडियन मार्केट में उतना खास नहीं है, लेकिन इसकी लोगों के बीच दीवानगी काफी ज्यादा है। अगर आप भी किसी पावरफुल हाई परफॉर्मेंस बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं भारत में बिकने वाले उन टॉप बाइक्स के बारे में जिनकी कीमत 10 लाख रुपये के अंदर हैं।

कावासाकी निंजा

कावासाकी निंजा एक स्पोर्ट्स बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 7 लाख 12 हजार रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है। इसमें 649 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो 66 सीसी का हॉर्सपावर और 64 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 212 किलोमीटर प्रति घंटे है इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS भी स्टैंडर्ड के तौर पर मिलता है।

Triumph Trident 660

Triumph Trident 660 की शुरुआती कीमत ₹758000 एक्स शोरूम में जिसमें 660 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 79 हॉर्स पावर और 64 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं।

Suzuki V-strom 650 XT

Suzuki V-strom 650 XT की शुरुआती कीमत 8 लाख 85 हजार रुपये एक्स-शोरूम है। यह एक एडवेंचर बाइक है, जहां हर लोग का सपना इस बाइक से लद्दाख घूमने का होता है। इसमें 650 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 69 हॉर्स पावर और 62 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

Triumph Tiger Sports 660

Triumph Tiger Sports 660 की शुरुआती कीमत 8 लाख 95 हजार रुपये एक्स-शोरूम है। इसकी फ्यूल कैप्सिटी 17.2 लीटर की है। ये बाइक स्पोर्ट्स बाइक की कैटेग्री में आती है। इसमें 660 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जो 79 हॉर्स पावर और 64 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।