लगाई गलत पार्किंग ? भरोगे 23,250 रुपये तक का जुर्माना
BMC पार्किंग जुर्माना में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि एजेंसी मुंबई में नो-पार्किंग जोन में पार्किंग की पुरानी समस्या से जूझ रही है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Mon, 15 Jul 2019 12:57 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) पार्किंग जुर्माना में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि एजेंसी मुंबई में नो-पार्किंग जोन में पार्किंग की पुरानी समस्या से जूझ रही है। अवैध पार्किंग शहर में एक उपद्रव बन गई है, जो भारत की वित्तीय राजधानी को दुनिया के सबसे अधिक ट्रैफिक भीड़भाड़ वाले शहर का खिताब दिलाती है। अब इस चुनौती से निपटने के लिए BMC ने एक नया पार्किंग नियम पेश किया है जिसमें उल्लंघन करने वालों को भारी जुर्माना वाला थप्पड़ मारा जाएगा।
इस नए नियम के अनुसार, जो कुछ दिनों पहले प्रभावी हुआ था, सार्वजनिक पार्किंग स्थल के 500 मीटर के दायरे में पार्क किए गए वाहन लॉट्स 5,000 से 15,000 रुपये तक के बीच भारी दंड को आकर्षित करेंगे।अवैध रूप से पार्क किए गए वाहन को भी हटा दिया जाएगा और मालिक को न केवल आगामी जुर्माना बल्कि रस्सा शुल्क भी चुकाना होगा। देर से भुगतान एक 'लेट फीस' को आकर्षित करेगा। यह नियम संभवत: अधिक से अधिक लोगों को BMC की पार्किंग इस्तेमाल करने के लिए मजबूर करेंगे।
अवैध पार्किंग पर कितना है जुर्माना?
मुंबई में नए अवैध पार्किंग नियम के अनुसार BMC टू-व्हीलर पर 5,000 रुपये तक और चार पहिया वाहन पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाएगी, जो रस्सा शुल्क के साथ शामिल है। दूसरी ओर, अवैध रूप से पार्क किए गए भारी वाहनों को 15,000 से 23,250 रुपये के बीच जुर्माना लगाया जाएगा और यह इलाके के साथ-साथ वाहन के आकार पर भी निर्भर करेगा। इसमें यह ध्यान देने वाली बात है कि 30 दिनों से अधिक समय तक जुर्माने का भुगतान न करने पर अधिकारियों द्वारा वाहन को नीलाम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:Tata Harrier के NVH, टचस्क्रीन, स्टीयरिंग और क्लच में हुआ सुधारTata Motors का मानसून के मौके पर खास तोहफा, फ्री में चेक करवाएं अपनी कार