Move to Jagran APP

BMW 7 Series Protection: गोलियों की बौछार हो या बम की मार, सब झेल लेगी ये कार; कीमत इतनी कि...

जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपने सबसे सुरक्षित कार BMW 7 Series Protection लॉन्च कर दी है। BMW 7 Series काफी महंगी कार है और इसे गिने-चुने लोग ही अफोर्ड कर सकते हैं। 4.5 टन से थोड़ा अधिक वजनी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन एक बेहद भारी कार है। आइए इस बुलेट प्रूफ कार के बारे में जान लेते हैं।

By Jagran News Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Mon, 12 Feb 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
BMW 7 Series Protection को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपने सबसे सुरक्षित कार BMW 7 Series Protection लॉन्च कर दी है। जर्मन लग्जरी कार ब्रांड का दावा है कि 7 सीरीज प्रोटेक्शन 7 सीरीज की सभी भव्यता और दिव्यता को बरकरार रखता है, लेकिन इसे पैसेंजर को जोखिमों से सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

BMW 7 Series Protection में क्या खास? 

BMW 7 Series काफी महंगी कार है और इसे गिने-चुने लोग ही अफोर्ड कर सकते हैं। 4.5 टन से थोड़ा अधिक वजनी, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन एक बेहद भारी कार है। इस कार के सभी डोर का वजन 400 किलोग्राम है। ये ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे हुड के नीचे 4.4-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन दिया है।

यह भी पढ़ें- Skoda India 27 फरवरी को लॉन्च करेगी अपनी पहली Electric Car, डिजाइन-इंटीरियर से लेकर जानिए रेंज तक की डिटेल

इंजन, पावर और टॉप स्पीड 

ये पावरट्रेन 530 एचपी का उत्पादन करने और 750 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। सेडान की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटे है और ये केवल 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन पूरी तरह से बुलेट प्रूफ कार है और मामूली गोला-बारूद इस कार का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

बुलेट प्रूफ होम ऑन व्हील !

BMW 7 Series Protection को बख्तरबंद बॉडी के साथ ड्रोन से हमलों को विफल करने के लिए रूफ को रि-इनफोर्स बोल्टिंग के साथ मजबूती दी गई है। साथ ही इसकी विंडो पर लगाए गए शीशे भी पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है। यहां तक कि मॉडल के 20 इंच के टायर भी पूरी तरह से हवा निकलने पर 80 किमी प्रति घंटे की गति से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इसके अलावा कार को सेल्फ-सीलिंग फ्यूल टैंक दिया गया है।

BMW S Series को कंपनी भारतीय बाजार में 1.81 करोड़ से लेकर 1.84 करोड़ रुपये एक्स शोरूम के बीच सेल करती हैं। वहीं, BMW 7 Series Protection की कीमत 15 करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें- फिर बढ़ सकते हैं Maruti Suzuki की गाड़ियों के दाम, जानिए क्या है वजह