BMW CE04 Electric Scooter: भारतीय बाजार में BMW ने जारी किया CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर , जल्द होगी लॉन्च
भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू Motorrad ने अपने आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर CE04 का टीजर जारी कर दिया है। आपको बता दे ये मॉडल यूएस सहित कई वैश्विक बाजारों में ब्रिकी के लिए पहले से उपलब्ध है। चलिए आपको इसकी खासियत के बारें में बताते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 04:02 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW CE04 Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन का चलन बाजार में काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। इसी बीच स्पोर्ट्स बाइक में राज करने वाली कंपनी ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर CE04 का टीजर जारी कर दिया है। हालांकि की ये पहले से ही कई देशों में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। जिसकी कीमत 9.71 लाख रुपये है।
BMW CE04 डिजाइन
आपको बता दे बीएमडब्ल्यू CE04 को पहली बार 2020 में अपने कॉन्सेप्ट अवतार में और फिर जुलाई 2021 में इसके प्रोडक्शन-रेडी वर्जन में प्रदर्शित किया जाता है। वहीं कंपनी ने इसके अंतिम मॉडल में अधिंकाश डिजाइन के कॉन्सेप्ट को बरकरार रखा है जो काफी फ्यूचरिस्टिक दिखाई देता है।
BMW CE04 इंजन
इसके पावरट्रेन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और रियर व्हील के बीच में एक परमानेंट मैग्नेट मोटर लगी हुई है। जो 42बीएचपी की पावर और 62एनएम का टार्क जनरेट करती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान करता है। इसके अंदर 8.9kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है। इसे आप 2.3kW चार्जर से फुल चार्ज 4 घंटे 20 मिनट में कर सकते है और 6.9kWh फास्ट चार्जर से एक घंटा 40 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये 130 किमी की रेंज प्रदान करती है।BMW CE04 राइडिंग मोड्स
ये ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है । इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स - इको, रोड और रेन मिलते हैं। डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल और डायनेमिक राइड मोड को ऑप्शनल के रूप में पेश किया गया है।